अजमेर । श्री तैलिक वैश्य समाज सभा का प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को मेयो कॉलेज के पिछे श्री विनायक मैरिज गार्डन मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत संयोजक कैलाश झालीवाल समाज अध्यक्ष बाबूलाल साहू बाथरा ने कहा कि अज्ञानता व कुरीतियों के कारण समाज विकास नही कर पाता है। आज के दौर मे शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अपनें बच्चों को शिक्षित बनाना बहुत जरूरी हैं। तभी हमारा समाज व देश का विकास संभव है।
उपाध्यक्ष देवेन्द्र आसरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री तैलिक वैश्य समाजसभा का यह नवंवां विवाह सम्मेलन है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अध्यक्ष बाबूलाल साहू बातरा ने मंच, तोरण, वर-माला, भोजन व्यवस्था और बिन्दो की विभिन्न समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें गोपाल आसरवा, किशन पंचोली, राहुल पंचौली, जय प्रकाश धावा, किशन झालीवाल, देवेंद्र आसरवा, घनश्याम पंचोली, राम सिंह आसरवा, बंसीलाल पिंडियार, सीताराम पिण्डियार, गुलाबचंद धावा, मुकेश पंचोली, कालूलाल हाड़ा, बजरंग पंचोली कानाराम रेगा, जयकरण हाड़ा, सत्यनारायन पिण्डियार, गोपाल गोटेवाला, दिनेश आसरवा, मोहनलाल पंचौली, मुकेश पंचौली, सूरज बाथरा, भरत झालीवाल, नन्दकिशोर साहू, राजा साहू, चंद्रशेखर आसरवा, राकेश ढाकरिया सहित कई कार्यकर्ताओं को • संचालन की जिम्मेदारी दी गयी।
सम्मेलन में दूदू, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़ समेत अन्य गांवों कसबों सहित चितोड़, भीलवाड़ा, जयपुर व अन्य जिलो b. 14 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। उन्होंने बताया कि विवाह जोड़ों को समाज की ओर से गृहस्थी की आवश्यक वस्तु व सामान उपहार में सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, चाँदी की पायजेब, बिछिया, छीक चौथ की पातड़ी, एल.ई.डी. टी. वी 24 इंच, 6/4 का पंलग बॉक्स वाला, अलमारी, गद्दा, रजाई, 2 तकिंये, चौकी, बर्तन, छत का पंखा, मिक्सी, सफारी सूट का कपड़ा, दुल्हन का बेस एवं दान-दाता द्वारा प्राप्त सामान दिया गया। राजस्थान सरकार द्वारा प्राप्त 15 हजार रुपयों की राशि भी दिलाई जायेगी।