कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू ( तेली ) समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से चली आ रही है। इनका जन्म संवत १०७३ सन १०१७ ई. में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था। इस वर्ष मां कर्मादेवी की जयंती शनिवार १८ मार्च २०२३ को है। भक्त माता कर्मा की १००७वीं जयंती पर प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामना प्रेषित करते हुए झिरिया तेली साह समाज नागपुर के पदाधिकारी सीताराम साहू ने कहा कि भक्त माता कमा न हमें प्रेम, भक्ति भाव, करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण केजगन्नाथ पूरी में दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई। सीताराम साहू ने कहा कि हम सभी गांवो शहरों के प्रत्येक साहू परिवारों को घर-घर माता कर्मा का छायाचित्र या प्रतिमा स्थापित कर सहपरिवार पूजा-अर्चना कर, अपने घर के छोटे बाल बच्चों को कर्मा माता की गाथा बताएं ।