भीलवाड़ा / हरणी - अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा, रविवार को हरणी महादेव पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में मां कर्मा बाई जयंती एवं होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। स्नेह मिलन समारोह में जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलो से भी पदाधिकारीयों ने भाग लिया । इस मोके पर समारोह में भाग लेने पहूंचे सैकड़ो समाजजनो व महासभा के पदाधिकारियों ने समाज कों संगठित कर शिक्षा ,व्यापार ,सहित राजनैतिक क्षैत्र में में अपनी प्रभावी भागीदारी हो ऐसी कार्य योजना बनाकर काम करने पर जोर दिया । वही इस मोके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रहलादराय तेली ने महासभा के बैनर तले को सभी संगठित होकर सरकार से तेलघाणी बोर्ड की शिघ्र घोषणा हो सके इसके लिऐ प्रदेश स्तरीय कार्य योजना बना कर तहसील, जिला मुख्यालय सहित प्रदेश भर में एक साथ तय समय पर प्रदर्शन, व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर तेलीघाणी बोर्ड की समाज की मांग उन तक रखने की अपील की ।
मिड़िया प्रभारी तेली ने कहा की तेलीघाणी बोर्ड बनने से तेली समाज से ही चाहे किसी भी पार्टी की सरकार बनेगी उसमें समाज का बेटा राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मंत्री बनेगा । जिससें समाज की सरकार में राजनैतिक हिस्सेदारी तय हो सकेगी । प्रदेश प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि, इस कार्यक्रम में पक्षियों के लिए 500 परिंडे, गोमाता के लिए 200 पानी की टंकीया वितरित करने की घोषणा की ! इस मोके पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पुर्व सभापति ओम नराणीवाल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, पार्षद उदय लाल तेली ,अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव प्रदेश प्रभारी बाबूलाल राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश नेणावा ने भी अपने विचार व्यक्त किए,समारोह में महासभा के पदाधिकारियों व समाजजनों नें नगर परिषद द्वारा तेली समाज को कन्या छात्रावास के लिये किये गये भूमि आवंटन के लिए परिषद सभापति राकेश पाठक ,पार्षद उदयलाल सहाड़िया सहित युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश नैणावा के सफल प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । वही आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में महिलाओं व पुरुषों ने फुलों से होली खेलकर मधुर भजनों पर नृत्य कर सभी को बधाई दी।
समारोह में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गोपाल जी तेली अंतर्राष्ट्रीय मजदूर परिषद के जिला अध्यक्ष पूरणमल जी तेली प्रदेश महामंत्री लादू लाल तेली, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रहलाद तेली,प्रदेश प्रवक्ता रामलाल पचलोड़िया, युवा प्रदेश प्रवक्ता शिव लाल तेली, प्रदेश संगठन महामंत्री सत्यनारायण तेली, महासभा जिलाध्यक्ष शंकरलाल तेली ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश तेली, नगर अध्यक्ष गोपाल तेली, जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल तेली, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश तेली, युवा प्रदेश महामंत्री राजू डगवाल,युवा प्रदेश महामंत्री बाबूलाल सहाड़ियां, युवा प्रदेश खेल संयोजक राकेश तेली,युवा जिलाध्यक्ष नानूराम तेली, जिला प्रभारी रतनलालतेली,कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम लक्ष्मण तेली, युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष शोभा लाल तेली, राजकुमार तेली, युवा संयोजक शंभू लाल तेली,जिला उपाध्यक्ष शिव लाल तेली, युवा जिला महामंत्री श्याम लाल तेली, युवा जिला उपाध्यक्ष भैरूलाल गुटकानिया, प्यारे लाल अगवाल, कोटडी तहसील अध्यक्ष मोडीराम तेली, राकेश सोनावा,भेरूलाल साहू सरकार, बनवारी लाल तेली, मोहन लाल तेली, राजेंद्र बोहरा, जगदीश बोहरा, जगदीश राजोरा, बर्दी चंद नेता, समाज वरिष्ठ पंच शंकर लाल तेली, रामेश्वर लाल तेली रामसुख तेली मिट्ठू लाल तेली शंकर लाल तेली एवं,अखिल भारतीय तेली महिला महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या तेली ,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम देवी तेली ,जिला अध्यक्ष आशा पचलोड़ीया ,जिला महामंत्री रेखा नेणावा, जिला प्रवक्ता आशा जादम सहित समाज सैकड़ों वरिष्ठजन तथा अनेक महिलाएं उपस्थित रही ।