19 मार्च 2023, रविवार शोभायात्रा - बड़े गणपति से चिमनबाग तक (प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ ) दोपहर 12 बजे महाआरती तत्पश्चात् महाप्रसादी समस्त स्वजातीय बंधुगण एवं मातृशक्ति, इस वर्ष हमारी आराध्य माँ कर्मा देवी की जयंती पर “इन्दौर साहू समाज संयुक्त रूप से संगठित होकर" भव्य आयोजन 19 मार्च 2023 रविवार को करने जा रहा है।
इस अवसर पर प्रातः 8 बजे चल समारोह, कलश यात्रा (शोभा यात्रा) का आयोजन किया जा रहा है। चल समारोह श्री बड़ा गणपति मंदिर चौराहे से प्रारम्भ होकर इमलीबाजार, रामबाग नगर निगम होते हुए चिमनबाग चौराहे पर समापन होगा। चल समारोह की समाप्ति के पश्चात् माँ कर्मा देवी की आरती व महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। समस्त स्वजातीय बंधुओ से अनुरोध है कि अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभा यात्रा में अवश्य सम्मिलित हो।
समस्त स्वजातीय बंधुओ से अनुरोध है कि अपने क्षेत्रों से झांकी तैयार कर शोभा यात्रा में सम्मिलित करें। साथ ही यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा एवं जल पान द्वारा यात्रा का स्वागत करें। आपसे निवेदन है कि शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम सफल बनायें। विशेष आग्रह :- समस्त मातृ शक्ति पीली साड़ी, बालिकाएं पीला सूट पहनें, पुरुषों को पीला कुर्ता पजामा पहने एवं सभी बंधुगण सम्मिलित होने की कृपा करे । महिलाऐं कलश यात्रा मे कलश लेकर एवं बालिकाएं गरबा करती हुए चलेगी। कलश वितरण शारदा कन्या विद्यालय
निवेदक :- संयुक्त साहू समाज इन्दौर (म.प्र.)
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade