साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की जयंती 18 मार्च को मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक प्रांतों में धूमधाम से मनाई जाएगी इस अवसर पर प्रभात फेरी पूजा अर्चना शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए साहू समाज के संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल साहू अकेला अध्यक्ष विनोद साहू महासचिव विजय साहू एवं उत्सव मंत्री जगदीश साहू सलाहकार मंडल के संयोजक दीनदयाल साहू अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू सचिव घनश्याम साहू ने बताया किसाहू समाज घोड़ा नक्कास भोपाल द्वारा मां कर्मा देवी जयंती पर प्रातः मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना की जाएगी इस अवसर पर इस अवसर पर मां कर्मा देवी को खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसमें समाज के सलाहकार मंडल कार्यकारिणी महिला मंडल नवयुवक मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गणमान्य नागरिक माताएं बहने एवं युवा साथी उपस्थित रहेंगे ।
तदुपरांत दोपहर 3:00 साहू समाज मंदिर घोड़ा निकास से एक शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मंगलवारा इतवारा सुभाष चौक लखेरापूरा भवानी चौक सोमवारा एसिड मार्केट जवाहर चौक जुमेरती से होता हुआ मंदिर पर समापन होगा ।
शोभायात्रा में बारेलाल बैंड की विशेष उपस्थिति रहेगी इसके साथ ही अन्य बैंड ढोल नृत्य करते हुए घोड़े विशेष साज सज्जा सहित ट्राली में मां कर्मा के जीवन पर आधारित झांकियां राधा कृष्ण की नृत्य करती हुई झांकी विद्युत साज-सज्जा सहित छतरी बग्गी एवं कलश लिए हुए महिलाएं नाचते गाते युवा साथी एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।
सायं मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें सम्मानीय अतिथि एवं अखिल भारतीय प्रदेश जिला एवं समस्त इकाइयों के पदाधिकारी महिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। शोभा यात्रा का रास्ते में सामाजिक बंधुओं द्वारा तथा अन्य संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा । समाज के पूर्व पदाधिकारियों को समाज रत्न से सम्मानित किया जाएगा वही सभी उपस्थित अतिथियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। साहू समाज कार्यकारिणी के संयोजक अनिल साहू अकेला अध्यक्ष विनोद साहू उपाध्यक्ष राजेश साहू महामंत्री विजय साहू कोषाध्यक्ष महेश कुमार साहू उप महामंत्री मुकेश साहू शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश साहू उत्सव मंत्री जगदीश साहू निर्माण मंत्री रमेश कुमार साहू विधि मंत्री बृजलाल साहू प्रचार मंत्री सुनील साहू शिक्षा सचिव डॉ मुकेश साहू कार्यकारिणी सदस्य जगदीश साहू जेपी पिंटू साहू रमेश कुमार साहू हिम्मत साहू मनीष साहू संजय साहू भगवान दास साहू नरेश साहू सुनील साहू आमंत्रित सदस्य दीपेश साहू एवं विनोद साहू सलाहकार मंडल के संयोजक दीनदयाल साहू अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू तारा भैया सचिव घनश्याम साहू एवं सदस्य राधेश्याम साहू रमेश साहू जिंसी मदन लाल साहू शिवकुमार साहू सुदामा प्रसाद साहू एवं जगन्नाथ साहू नवयुवक मंडल के संयोजक अमित साहू अध्यक्ष सागर साहू महासचिव रोहित साहू महिला मंडल की सलाहकार श्रीमती राधा साहू श्रीमती दीन कुमारी साहू संयोजक श्रीमती सुमित्रा साहू अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू एवं महासचिव श्रीमती सुमन साहू सहित समस्त पदाधिकारियों सजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सुबह पूजा अर्चना दोपहर शोभायात्रा एवं सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारे में उपस्थित होने की अपील की ।