राहतगढ़ - वॉटरफाल में मौजूद प्राचीन प्रतिमा उपेक्षा का शिकार हो रही है । जिसका रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है। इस मामले में वृद्ध का कहना है कि यह प्रतिमा मां कर्मा देवी की है। जानकारी के अनुसार वाटरफाल में मां कर्मा देवी की एक अद्भुत प्रतिमा देखने को मिली है। जो करीब साढ़े 5 फीट की है। यह मूर्ति कई वर्षों से यहां पर एक ही मुद्रा पड़ी हुई है। ग्राम लालबाग के पन्ना लाल यादव उम्र लगभग 100 वर्ष ने बताया कि पहले वाटरफॉल का नाम पाटन था। जहां पर बसाहट थी और यहां पर बड़ा बाजार भी लगता था। अपने पिता एवं दादा से सुनते आए हैं कि यह मूर्ति तेलन बऊ करमा बाई की है। रघुवीर बाबा उम्र 60 साल ने भी यही बात दोहराई। यहां कुछ साहू समाज के लोग प्रतिमा की पूजा- अर्चना करने आते हैं। जब इस संबंध में उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मां कर्मा देवी की प्रतिमा है।