भोपाल । तेली समाज की एकता के लिए सभी संगठन एकजुट हो गए हैं और उनके नेताओं ने मिलकर 2 अप्रैल की भोपाल रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल के इलेवन हाइट्स होटल में तेली साहू राठौर समाज के विभिन्न संगठनो के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पधादिकारियो की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रमेश के साहू द्वारा की गई। इस बैठक का उद्देश्य 2 अप्रैल को होने वाली जगन्नाथ स्वामी, मां कर्मा देवी, वीर दुर्गादास राठौर सामाजिक जागृति रथ यात्रा के समापन के विषय पर की गई थी। इसमें दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को सामाजिक महाकुंभ सकल तैलिक साहू राठौर महासंगठन के बैनर तले संपन्न कराए जाने के लिए सुनिश्चित किया गया। इस सामाजिक महाकुंभ / महासम्मेलन की सफलता के लिए मध्यप्रदेश के तेली, साहू, राठौर समाज के सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्षो एवं वरिष्ठ पधादिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई।
जिले की तहसील नगर इकाइयों से अधिक से अधिक सकल सामाजिक बंधुओं को शामिल करने के उद्देश्य से भारतीय तैलिक सभा मप्र से प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू, पूर्वप्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रमेश के साहू इटारसी, महासचिव रमेश साहू वैरसिया, सरक्षक श्री डॉक्टर हेमराज साहू, वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश साहू, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मप्र से राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेंद्र साहु डबरा, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सत्येंद्र साहू, मप्र साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवानदास साहू, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविकरण साहू, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी रथयात्रा प्रदेश प्रभारी, श्री संतोष राज साहू रथा यात्रा प्रचार प्रसार सचिव भोपाल जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र साहू झूमर वाले भारतीय साहू वैश्य महासभा से प्रतिनिधि के रूप में श्री अनूप साहू भोपाल, श्री दिलीप साहू, राठौर समाज से श्री सन्तोष राठौर, अध्यक्ष साहू एकता मंच श्री चंद्रिका प्रसाद साहू इलाहाबाद सहित अनेक दिग्गज मौजूद रहे। बैठक में 2 अप्रैल जंबूरी मैदान भोपाल की तैयारी को लेकर सामाजिक चर्चा एवं विचार - विमर्श किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से सकल तैलिक साहू राठौर महा संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले महाकुंभ सफल बनाने, शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास आदि के परिपालन में सामाजिक महाकुंभ भराए जाने की सफलता के लिए सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए समाज के सर्वागीण विकास के लिए सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करते हुए स्वीकृति प्रदान किया। विभिन्न संगठनों के मुखिया, वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में एवं मार्गदर्शन में सकारात्मक विचार विमर्श कर तैलिक महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने की लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का समापन कार्यक्रम की सफलता हेतु संकल्प लिए जाने के साथ हुआ ।