गौरझामर । आज गौरझामर साहू समाज एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए हुए साहू समाज के लोगों ने मां कर्मा देवी की जयंती हंसी खुशी मनाई जैसा कि विदित है की साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की जयंती प्रति वर्ष मनाई जाती है ।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मणि रामपुर, बेरखेड़ी, उमरारी, रामटेक, बरकोटी, नाहरमऊ, महुआखेड़, मोहासा नन्ही देवरी, सहजपुरी, पटना के साहू समाज के बुजुर्ग एवं सम्मानित व्यक्तियों का मंच पर बुलाकर फूल माला श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इससे पहले मां कर्मा देवी की आरती, हवन, पूजन विधिवत हुई।
कार्यक्रम के आगे की बेला में वाहन रैली गौरझामर में निकाली गई। वाहन रैली सीताराम पैलेस से शुभारम्भ होकर मां काली तगड़ा इतवारा आजार और इसके बाद में बस स्टैंड से होते हुए यथा स्थान सीताराम पैलेस में समाप्त हुई वाहन रैली में गौरझामर के एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र आए हुए मोटर साइकिल के साथ डीजे वाजे एवं घोड़ा बग्गी के साथ गौरझामर में रैली निकली जहाँ पर लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। इसके बाद मेघावी छात्र छात्राओं का जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए उन बालक बालिकाओं को बुलाकर मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया एवं शादी विवाह योग्य लड़का लड़कियों ने अपना बायोडाटा बताया। इसके बाद में प्रसादी के रूप में खिचड़ी एवं सभी समाज के लोगों ने भोजन प्रसादी पाई। इस इस अवसर पर गौरझामर साहू समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कार्यक्रम से गौरझामर एवं आसपास के लोगों में काफी हर्षोलास देखा गया।
सीहोरा। ग्राम में भक्त कर्माबाई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कर्माबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगाया और मिठाइयां वितरित की गई एवं उनके जीवन और भक्ति पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर दशरथ साहू, धर्म साहू, मुकेश साहू, प्रदीप, अजय साहू, नारायण साहू, उदय सिंह, मनश्याम साहू, पप्पू साहू, राजेश साहू, प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।