टोंक कस्बे में स्थानीय साहू समाज की ओर से मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें सभी समाज बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ सत्यनारायण भगवान के मंदिर में कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के प्रति साहू समाज कि महिलाएं बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे दूनी साहू समाज अध्यक्ष धर्म चंद साहू ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए समय- समय पर धार्मिक आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए तेली पिछड़ा वैश्य महासभा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू ने कहा कि समाज में एकता और संगठन का होना जरूरी है। इन्हीं के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को समाप्त कर और समाज में अच्छी पहल करनी चाहिए जिससे समाज में एकता का समरस बना रहे युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने कहा कि समाज की ऐसी एकता को देखकर मेरा मन गदगद हो गया और ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष किए जाने चाहिए जिससे समाज में उत्साह हो
पूर्व सेक्रेटरी सत्यनारायण साहू ने कर्मा देवी का इतिहास बता कर करमा बाई के बारे में समाज को बताया कि यह साहू कुल में पैदा हुई है और तेली समाज का नाम रोशन किया है कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा को दीप प्रज्वलित कर सभी आगंतुकों का सम्मान किया गया और समाज के वरिष्ठ और युवाओं व महिलाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में समाज के सदस्य रामदेव साहू दुर्गा लाल साहू बाबूलाल साहू पंकज साहू संजय साहू अरविंद साहू बुद्धि साहू रामपाल साहू धनराज साहू भंवर लाल साहू गणेश साहू विष्णु साहू रामअवतार साहू ताराचंद साहू रोहित साहू ओम प्रकाश साहू गोविंद साहू पवन साहू आदि समाज बंधु वहां पर मौजूद थे और यह कार्यक्रम स्वहू युवा मंडल की तरफ से किया गया