छिंदवाड़ा तेली साहू महासंगठन दिल्ली द्वारा 20 मार्च को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू पिता श्री भैयालाल साहू को सम्मानित किया । यह सम्मान उनको अंतराष्ट्रीय स्तर पर किये गए जनहितैषी सेवाकार्यों के एवज में प्रदान किया । आज से कुछ वर्ष पूर्व श्री साहू ने देशभर में संचालित 357 वृद्धाश्रमों में वास्तविक, निराश्रित वृद्धजनों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में एक जनहित याचिका लगाई थी । माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर देश के लाखों निराश्रित, निर्धन असहाय वृध्दजनों को वृद्ध आश्रम योजना का लाभ दिलवाया । इसी वजह से महामहिम राष्ट्रपति के आदेश पर पद्मश्री पुरुस्कार के लिये भी चयन हुआ था । प्रदेश में पुजारियों के वेतन की शुरुआत, देशभर के स्कूली पाठ्यक्रमों में श्री मद भगवदगीता और श्री रामायण का ज्ञान अनिवार्य सऊदी अरब अमीरात के स्कूली पाठ्यक्रम में भी श्री मद भगवदगीता प्रारम्भ किये जाने हेतु सराहनीय कार्य किया । साहू संत आशारामजी बापू की संस्था से भी जुड़े हैं ।
इस वर्ष 14 फरवरी मातृ-पितृ पूजन दिवस पर देश के 61 करोड़ माता- पिता का पूजन करवाया । इस खबर को देश के मीडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने भी प्रकाशित किया है । सम्मानित करते समय रास्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ साहू, उपाध्यक्ष अशोक साहू जिला अध्यक्ष प्रकाश साहू रास्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू एवं साहू समाज के कई वरिष्ठ लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उक्त विवाह समारोह की पूरे देश में चर्चा है । सभी आयोजन समिति की भूरि भूरि प्रसंसा कर रहे है । श्री साहू को साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, खजरी आश्रम के संचालक जय राम भाई, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े, आधुनिक चिंतक हरसुल रघुवंशी, शिक्षा विद विशाल चवुत्रे, रास्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू, कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे, कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी, आईटी सेल प्रभारी भूपेश पहाड़े, सुभाष इग्ले साहू समाज के ओमप्रकाश साहू टेलीकॉम ।