राठौर तेली समाज द्वारा आयोजित तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन जो कि बांसी हीरापुर आंतरी क्षेत्र में किया गया जिसमें कुल 23 जोड़ें एक दुसरे के जीवन साथी के रूप में सात फेरे लिए सम्मेलन में भामाशाहों द्वारा शानदार दान दिए गए जिनमें रामप्रसाद कसोदनिया (अध्यक्ष )द्वारा सम्पूर्ण शक्कर विनोद राठौर (सोशल मीडिया प्रभारी) हनुमान जी राजू जी पुरे कसोदनिया परिवार की तरफ से सम्पूर्ण तेल भेरूलाल राठौर (सहकारी समिति अध्यक्ष और चेयरमैन ) साबू लाल महावीर सोनू और टिंकु जी द्वारा सम्पूर्ण आटा और नमक जोधराज कुशराज हनुमान कसोदनिया द्वारा सम्पूर्ण पतल धुदें ओर गिलास महावीर बनवाल 6 छ पीपा तेल कालु लाल बनवाल ओर कालू लाल कसोदनिया द्वारा सम्पूर्ण दाल सीताराम गोत्र दिया गणेश बनवाल सम्पूर्ण कद्दू ओर केरी कमलेश ओर बुधराज कसोदनिया द्वारा सम्पूर्ण बर्फ. मुकुट जी राठौर बन्थली वाले जल सेवा बाबूलाल बनवाल बन्थली वाले 50 किलो मावा दिया गया ।
कन्यादान - हनुमान साहू सोनकच्छ प्रत्येक जोड़े पर सिलाई मशीन सुरेश अशोक मुकेश ओमप्रकाश ओर रवि साहू द्वारा प्रत्येक जोड़े पर मिक्सी मुकेश
(सहकारी पूर्व अध्यक्ष) परशुराम गूदली वाले प्रत्येक जोड़े पर दीवार घडी सियाराम (पी.टी.आई तलवास) प्रत्येक जोड़े पर स्टील बाल्टी रमेश जी प्रत्येक जोड़े पर बर्तन रखने का छीका सोनू साहू प्रत्येक जोड़े पर सम्मेलन प्रतिक चिन्ह गजानंद भजनेरी प्रत्येक जोड़े पर चाय का डंका प्रहलाद ओर सीताराम बनवाल प्रत्येक जोड़े पर झत का पंखा रमेश आसरवा बन्थली वाले प्रत्येक जोड़े पर भगोनी देवलाल गुर्जर बांसी प्रत्येक जोड़े पर बेड सीट रामबिलास करवर प्रत्येक जोड़े पर पानी का केपं मुकेश गुलानिया प्रत्येक जोड़े पर चम्मच का जोड़ा स्थानीय गांवो के सहयोग से सम्मेलन शाम तक शांती पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ