भीलवाड़ा - अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा रविवार को हरणी महादेव पहाड़ी स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में मां कर्मा बाई जयंती एवं होली स्नेह | मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेली समाज के आराध्य मां कर्मा व आत्माराम बा साहेब के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । महासभा के पदाधिकारियों ने समाज कों संगठित कर शिक्षा व्यापार सहित राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी हो ऐसी कार्य योजना बनाकर काम करने पर जोर दिया गया।
इस मोके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रहलादराय तेली ने आह्वान किया कि तेली समाज प्रदेश में निर्णायक स्थिति में होने के बाद भी उनको सरकार में प्रतिनिधित्व नही मिल पा रहा है । साथ ही उन्होंने सभी को महासभा के बैनर तले संगठित होकर सरकार से तेलघाणी बोर्ड की शीघ्र घोषणा हो सके। तेल घाणी बोर्ड की तेली समाज की वर्षों पुरानी जायज मांग को मुख्यमंत्री के सामने मजबूत तरीके सें रखने की बात कही। मीडिया प्रभारी तेली ने कहा की तेलघाणी बोर्ड गठन से तेली समाज का विकास होगा । कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों के सहयोगी सें पक्षियों के लिए 500 परिंडे व गोमाता के लिए 200 पानी की टंकी वितरित करने की भी घोषणा हुई। इस अवसर पर सभापति राकेश पाठक, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पार्षद उदय लाल तेली, अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव प्रदेश प्रभारी बाबूलाल राठौर, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश नेणावा विचार व्यक्त किए। समारोह में समाजजनों ने नगर परिषद द्वारा तेली समाज को कन्या छात्रावास के लिये किये गये भूमि आवंटन के लिए परिषद सभापति राकेश पाठक, पार्षद उदयलाल सहाड़िया सहित युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश नैणावा का आभार जताया । समारोह में महिलाओं व पुरुषों ने फुलों से होली खेलकर भजनों पर नृत्य कर रंगोत्सव की बधाई दी। इस दौरान अहिप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गोपाल तेली, पूरणमल तेली, लादू लाल तेली, रामलाल पचलोडिया, सत्यनारायण तेली, शंकरलाल तेली, गोपाल तेली, कैलाश तेली, अखिल भारतीय तेली महिला महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामकन्या तेली महिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम देवी तेली, जिला अध्यक्ष आशा देवी सहित समाज जन मौजूद रहे ।