अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान बूंदी द्वारा होली मिलन एवं मां कर्मा बाई जयंती धूमधाम से मनाई

राठौर तेली समाज द्वारा होली मिलन एवं मां कर्मा बाई जयंती धूमधाम से मनाई.., अखिल भारतीय तेली महासभा का भव्य स्वागत किया... इस भव्य आयोजन में, समाज की कई महान हस्तियां मौजूद रही...

    बूंदी/राजस्थान । अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने सभी को "श्रीमहावीर जयंती" की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, कल राठौर तेली समाज, राठौर तेली समाज छात्रावास व सामुदायिक भवन बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में, होली मिलन एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई ।

Akhil Bhartiya teli Mahasabha Rajasthan Bundi dwara Holi Milan tatha Maa Karma Deva Jayanti dhumdham se manae    समिति के अंकुर राठौर  ने,बताया कि 2 अप्रैल रविवार को,दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम का आगाज हुआ ।  सर्व प्रथम मां कर्माबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवल्लित कियागया । मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई । मुख्यवक्ता चंद्र प्रकाश राठौर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी  द्वारा, भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, इनका जन्म उतरप्रदेश में झांसी जनपद में तेली परिवार में 1017 को हुआ । मां कर्मा बाई भगवान श्री कृष्ण की अन्नय भक्त थी । जिन्होंने तेली साहू समाज को एकता के सूत्र में बांधकर अत्याचार के विरुद्ध खड़ा किया व समाज को सत्कर्मों पर चलने की राह दिखाई ।

Akhil Bhartiya teli Mahasabha Rajasthan Bundi Maa Karma Deva Jayanti   कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज राठौर,प्रदेश अध्यक्ष रामकन्या तेली एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौर, प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार चंद्रवाल , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, राधेश्याम राठौर, प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर जेतवाल, लादू लाल तेली,  कमलेश चंद्रवाल,एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों का, तिलकलगा, माला, ओपरना एवं पगड़ी पहनाकर, शानदार तरीके से, भव्य स्वागत किया गया ।

   समिति के मनमोहन अजमेरा ने बताया कि, भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई जयंती पूरे देश के साथ बूंदी जिले मे, इसे पखवाड़े के रूप मे, हर तहसील केंद्र के साथ, प्रमुख गांवों में भी धूमधाम से मनाई गई । जिसमे नमाना,देई, करवर,तालेड़ा,के. पाटन,हिंडोली आदि क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई जाने के बाद जिला केंद्र बूंदी में आज हजारों समाज बंधुओं की उपस्थिति मे आयोजित हुई । इस कार्यक्रम मे, प्रसिद्ध शिक्षाविद बूंदी महाविद्यालय के प्राचार्य, राठौर तेली समाज छात्रावास निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले, डॉ नन्द किशोर जेतवाल का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तिलक लगा,माला,ओपरन्ना एवं पगड़ी पहना कर, जोरदार तरीके से अभिनंदन किया गया । साथ ही समाज के अनेक वरिष्ठजनो, भामाशाहो, अतिथियों, मुख्य वक्ताओं, प्रमुख पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं का, समाज के प्रमुख हस्तियों के हाथो विशेष रूप में स्वागत किया गया ।

Akhil Bhartiya teli Mahasabha Rajasthan Maa Karma Deva Jayanti    अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राठौर ने बताया कि, कार्यक्रम में समाज व छात्रावास के विकास व समाज के प्रगति के साथ अन्य महत्वपूर्ण सुझाव व निर्णय सर्वसहमति से पारित किए तथा, सर्वसम्मति से, डॉ नन्द किशोर जेतवाल को, राठौर तेली समाज "बूंदी का  जिलाध्यक्ष " मनोनीत किया व, "सरंक्षक" रामकरण अजमेरा को बनाया गया ! समिति के मनमोहन अजमेरा ने बताया कि, कार्यक्रम के अंत में सभी बड़े हर्षोल्लास के साथ गुलाल, तिलक व फूलों से होली खेली गई । होली के गीत एवं भजनों की धुन पर महिला और पुरुष सभी ने सामूहिक खूब आंनद लिया । छात्रावास अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राठौर,मोहन लाल मंगरोला,भामाशाह समिति के अध्यक्ष मनमोहन अजमेरा,श्याम लाल नैणावा,लादू लाल राठौर, मांडलगढ़,दुर्गा लाल राठौर बसोली,कन्हैया लाल राठौर,जगदीश रगड़ा,राकेश नारानिया,मनीष राठौर, रामराज अजमेरा, एन के राठौर,रमेश राठौर, रामावतार राठौर बदुंदा, मनीष रडी,, पुरुषोत्तम राठौर,मनीष राठौर, गिरीराज सेठी राठौर,राम दयाल मातुंदा, सोनू साहू जाडाला,मुकेश झरवाल,रामबाबू सालीवाल सहित, सभी तहसील केंद्र से हजारों समाज बन्धुओं की  उपस्थिति रही मंच का सफल संचालन, चंद्र प्रकाश राठौर व मनमोहन अजमेरा ने किया ।

दिनांक 04-04-2023 00:34:57
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in