महासमुंद । ग्राम कुकराडीह में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए । अपने उद्बोधन श्री साहू ने कहा कि माता कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं । सामाजिक और धार्मिक कार्यो में तन, मन और धन से लगन लगनपूर्वक लगे रहना उनमें अत्यधिक रुचि रखना, दीन दुखियो के प्रति दया भावना रखना । इन सभी करणों से माता कर्मा का यशगान बड़ी तेजी से फेलने लगा । कर्मा देवी जगन्नाथपुरी में समुद्र के किनारे ही रहकर बहुत समय तक अपने आराध्य बालकृष्ण को खिचड़ी का भोग अपने हांथों से खिलाती रहीं और उनकी बाल लीलाओं का आनन्द साक्षात मां यशोदा की तरह लेती रहीं । 
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade