समाजसेवी रानी देवी बनीं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की बिहार ब्रांड एंबेसडर

    सीवान । प्रसिद्ध समाजसेवी महिला श्रीमती रानी देवी को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (आई.एच.आर.ओ.) का बिहार ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। रानी देवी को मानव अधिकार के वर्ल्ड चेयरमैन डॉ नेम सिंह प्रेमी जी के अनुशंसा पर बिहार स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार के द्वारा मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया। रानी देवी के बिहार ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सिवान यह सभी 19 प्रखंडों समेत बिहार के लोगों में हर्ष व्याप्त है। मानव अधिकार की ब्रांड एंबेसडर रानी देवी सिवान के सुप्रसिद्ध समाजसेवी परमेश्वर साहू की पुत्रवधू एवं हां बिहार के स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार की धर्मपत्नी हैं। जो कि पिछले कई वर्षों से भारतीय संस्कृति को समाज में बिखेरने एवं जाति व धर्म से ऊपर उठकर मानवता के लिए संपूर्ण बिहार राज्य में कार्यरत है। इस संबंध में आज अखबार से विशेष भेंट में श्रीमती रानी देवी का कहा कि जो महिलाएं अपने घर में संकुचित होकर घर वालों एवं बाहर वालों से प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं उसके उद्धार लिए संपूर्ण बिहार राज्य में उनके अधिकारों में जागृति लाने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि सीवान जिला सहित बिहार के विभिन्न जिलों से इनके मनोनयन पर बधाइयां मिल रही हैं । बधाई देने वालों में मुख्य रुप से श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमती अर्पणा द्विवेदी, अनु देवी, किरण गुप्ता, प्लेबैक सिंगर शंभू सोनी , रविशंकर, नैंसी पांडेय, तान्या राठौर, भवानी सिंह राणा, लाल बहादुर कुमार, संदीप तुलस्यान, प्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाजसेवी परमेश्वर साहू और इस संस्था के वर्ल्ड चेयरमैन डॉ नेम सिंह प्रेमी ने विशेष रूप से बधाई दिया है ।

Social worker Rani Devi became Bihar brand ambassador of International Human Rights Organization

दिनांक 06-04-2023 08:10:32
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in