टोंक साहू समाज की वार्षिक आम सभा व स्नेह मिलन सम्पन्न - मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष चुनाव 7 मई को

    टोंक - साहू समाज की वार्षिक आम सभा व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर में किया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, वर्तमान में उपलब्ध राशि व आवश्यकतानुसार अतिरिक्त आर्थिक सहयोग लेकर समाज के विकास के लिए शहर में कोई उपयुक्त जमीन खरीदने का निर्णय लिया गया, इसके पश्चात मंदिर की दुकानों के डिफाल्टर किरायदारों से किराया वसूलने हेतु राधेश्याम बाथरा, कन्हैया पटेल, नाथूलाल गेरोटिया, महावीर जंद व एड. नवरतन साहू को शामिल करके एक समिति बनाई गई। इसी प्रकार ठाकुर जी के रखी पुरानी चांदी आदि को नए रूप में बनवाने तथा मंदिर में मौजूद अनुपयोगी ताम्बे व पीतल के बर्तनों के बेचान या उचित निस्तारण हेतु भी एक समिति बनाई गई, जिसमें माधोदास साहू, सत्यनारायण मावर, घनश्याम बियानी, कन्हैया पटेल, जगदीश गुलानिया, सूरजमल जंद व नाथूलाल गेरोटिया को शामिल किया गया। बमोर रोड़ स्थित समाज के राधाकृष्ण मंदिर के गर्भगृह के नीचे हॉल की छत, दीवारों आदि का प्लास्टर कार्य व किवाड़ खिड़कियों की जोड़ी लगवाने आदि का कार्य कराने का भी निर्णय लिया गया, जिस पर उपस्थित समाज बंधुओं ने सहर्ष सीमेंट, बजरी, किवाड़ जोड़ी आदि देने का सहयोग दिए जाने की हाथों हाथ घोषणाएं भी की गई, साथ ही मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष व मंत्री के चुनाव 7 मई को कराये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुन्नालाल बियानी को व सहायक निर्वाचन अधिकारी का उत्तरदायित्व एड. वसंतीलाल चौधरी, एड. नवरतन साहू, रामावतार बाथरा व तुलसीराम साहू को दिया गया ।

    अध्यक्ष पद हेतु 11 हजार रूपये तथा कोषाध्यक्ष व मंत्री पद हेतु 51 सौ- 51 सौ रूपये नामांकन शुल्क तय किया गया, इनके आवेदन फार्म 500 रूपये में 25 अप्रैल से 30 अप्रेल तक दिया जाना तय किया गया, जो 2 मई तक दाखिल किये जा सकेंगे, 4 मई को 4 बजे तक नाम वापसी व् 5 मई को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किया जाना व् तत्पश्चात 7 मई को मतदान व मतगणना करना तय किया गया। इस अवसर पर माधोदास साहू, सत्यनारायण मावर, धनराज साहू, महावीर साहू, पार्षद रामचरण साहू, कैलाश बलसोरा, रामावतार चौहान, सूरजमल जंद, सत्यनारायण राजोरा, जगदीश गुलानिया, सूरजमल लूना, कन्हैया पटेल, सागरमल साहू, लालचंद साहू, घांसीलाल चौधरी, जगदीश नारायण चौधरी, प्रेमचंद साहू, सत्यनारायण झालीवाल, रामु दिलीवाल, रामावतार बाथरा, पानमल गेरोटिया, हेमराज साहू, एडवोकेट बसंतीलाल चौधरी, एडवोकेट नवरतन साहू, मुन्नालाल बियानी, हरिप्रसाद बियानी, विष्णु साहू, राधेश्याम बाथरा, घनश्याम बियानी, सीताराम बियानी, विशाल साहू, जगदीश मावर, नाथूलाल गेरोटिया, तुलसीराम अजमेरा, कमलेश मावर, प्रकाश साहू, नवल साहू, त्रिलोक साहू, गोपाल लाल साहू, गोरधन साहू, छुट्टन साहू, कुलदीप साहू, रमेशचंद गुलानिया, हनुमान लूना, विष्णु साहू, सुरेंद्र मंगलुण्डिया, चंद्रप्रकाश साहू, रामावतार साहू, जयकुमार साहू, भंवरलाल साहू, रामेश्वर भाया साहू, दुर्गालाल सिन्दरस्या एवं कैलाश मावर आदि मौजूद थे।

दिनांक 06-04-2023 16:56:24
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in