गाजीपुर: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का होली मिलन और पदाधिकारी सम्मान समारोह शास्त्रीनगर स्थित एक मैरेज हाल में किया गया। इसमें जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक जैक्शिन साहू ने कहा कि मैं किसी भी पद पर पहुंच जाऊं पर मेरी पहचान मेरे समाज से है। आज उसी संगठित समाज की देन है कि मैं इस पद पर हूं। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार राजू ने कहा कि एक सभ्य समाज का निर्माण तभी संभव है, जब वह शिक्षित व संगठित होगा। विभिन्न जातीय संगठनों ने राजनीति में अपनी हिस्सेदारी अपने मजबूत संगठन के बल पर राजनैतिक दलों से लेने का काम किया है, पर साहू समाज को जो अधिकार मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। इसका मूल कारण असंगठित होना ही है। विशिष्ट अतिथि जंगीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि होली मिलन के ही बहाने हम सभी स्वजातीय बंधु एकत्रित हुए हैं। मगर यह एकता हमें अक्षुण्ण बनाए रखने की आवश्यकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में कोई अगर आगे बढ़ता है तो उसे सर्वसमाज को मजबूत करना चाहिए लेकिन कुछ लोगों के कुत्सित मानसिकता के कारण ऐसी प्रतिभाओं का हनन हो रहा है। अध्यक्षता करते हुए साहू समाज के वरिष्ठ नेता तेजबहादुर गुप्ता ने कहा कि इतने वर्षो में समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य साहू तेली समाज महसंगठन ने जो किया है। उसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हू। इसमें रामप्रसाद गुप्ता, गोविंद साहू, त्रिलोकी गुप्ता, मंजू गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, वशिष्ठ नारायण गुप्ता, जंगबहादुर गुप्ता, डा. त्रिभुवन गुप्ता, रामसिंहासन गुप्ता, राजेश गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, श्यामबली गुप्ता, अनमोल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नितेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, निलेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, विद्युत गुप्ता आदि शामिल रहे ।