जयपुर - शनिवार को साहू महिला सेवा संगठन, जयपुर द्वारा साहू सेवा सदन, जयपुर में बहुत ही शानदार और हर्षोल्लास के साथ: फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सभी समाज बन्धुओं ने बढ़- चढ़कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए भागीदारी सुनिश्चित की एवं प्रभु श्रीकृष्ण की अलौकिक छवि को अपने श्रीनयनो से निहारकर सदैव- सदैव के लिए अपने ह्रदय स्थली में विराजित किया। सभी उपस्थित जनसमुदाय ने मुक्त कंठ से इस कार्यक्रम के रंगारंग समारोह, नारी सशक्तिकरण और संगठन की भूरी-भूरी प्रशंसा एवं साधूवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन सामारोह में संगठन की संरक्षिका सीता आर्य, अध्यक्षा कलावती पटेल और महामंत्री सीता दिल्लीवाल ने अपने उद्बोधन में समस्त कार्यकारिणी समस्त, पदाधिकारीगण, सदस्यगण कार्यकर्तागण एवं सभी समाज बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कि सभी के सामूहिक अथक प्रयासों से ही यह कार्यक्रम सफल, ऐतिहासिक, समाज के सर्वांगीण विकास में सहायक एवं भव्य रूप से गौरवशाली होकर सम्पन्न हो पाया है। सभी ने विश्वास प्रकट किया कि भविष्य में भी हम सभी समाज हितार्थ सदैव समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे। जैसा कि संगठन की मीडिया प्रभारी मंजू साहू गुमनाम ने बताया ।