2 अप्रैल को जम्बूरी मैदान में शिवराज सिंह ने किया था वादा
राज्य शासन एतद् द्वारा "मध्यप्रदेश तेल घानी बोर्ड" का गठन किया जाता है। बोर्ड के अध्यक्ष व चार सदस्य होंगें, जिनका मनोनयन शासन द्वारा किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा "मध्यप्रदेश तेल घानी बोर्ड" के सचिवालयीन दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। मध्यप्रदेश तेल घानी बोर्ड द्वारा सकल तैलिक वर्ग के लिये कौशल विकास प्रशिक्षण, उद्यमिता संवर्धन, रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसरों को बढावा देने तथा स्टार्ट-अप / व्यवसाय / उद्यम हेतु ऋण की व्यवस्था संबंधित विषयों में राज्य शासन को समय- समय पर अपनी अनुशंसाएँ प्रेषित सकेगा। बोर्ड, आवश्यकतानुसार तैलिक वर्ग से जुड़ी गतिविधियों के प्रोत्साहन एवं इससे जुड़े व्यवसायियों के समग्र के लिये समय-समय पर जनहितकारी योजनाओं 'कार्यक्रमों का निर्माण किया जाकर अपनी अनुशंसा प्रशासकीय विभाग को प्रेषित कर सकेगा । बोर्ड को विभाग के अधीन स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार होगा एवं कार्यों के संचालन के लिए नियम एवं विनियम बनाने तथा आदेश जारी करने की शक्तियां होंगी। बोर्ड को राज्य शासन से मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
इनका कहना है
मध्य प्रदेश तेली धानी बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बहुत- बहुत धन्यवाद आभार साहू समाज के हित में निर्णय लेने के लिए तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के तरफ साहू समाज के सभी संगठनों को तथा समाज के सभी लोगों को बधाई, मध्य प्रदेश तेली धानी बोर्ड समाज में व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जो हमारे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह गठन किए जाने से हमारे साथ समाज के लोग आपका आभारी रहेंगे जिसके लिए आपका "तेली पिछड़ा वैश्य महासभा " की तरफ से दिल से आभार व्यक्त करते हैं
राजेंद्र प्रसाद साहू, जिला अध्यक्ष सिंगरौली, तेली पिछड़ा वैश्य महासभा