गौरेला - पेंड्रा - मरवाही । शुक्रवार को जिला नमर्दा खंड साहू समाज के तत्वावधान में साहू समाज का सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण साव अध्यक्ष थनेश्वर साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, मरवाही विधायक के के ध्रुव, बृजेश साहू कायर्कारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, प्रभात साहू राष्ट्रीय आईटी सेल तैलिक महासभा, तिलक साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बिलासपुर, लता साहू राष्ट्रीय महासचिव भारतीय तैलिक महासभा, अशोक साहू अध्यक्ष वैश्य तैलिक समाज बिलासपुर, मनोज गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कन्हैया राठौर जिला अध्यक्ष भाजपा, अचर्ना पोर्ते सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सम्मेलन में जिले के वरिष्ठजनों, प्रतिभावानों का सम्मान चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो अतिथियों द्वारा किया गया गया। जिसमें गौरेला के मदन लाल गुप्ता के होनहार दो सुपुत्रियों को जो सिविल जज है, कोटमी से राजकुमार साहू के सुपुत्र अमन कुमार साहू इंजीनियर एवं लोको पायलट, मिस्टर एंड मिसेस सौरभ साहू सिविल इंजीनियर को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समाज को गौरवान्वित महसूस कराने वाले होनहार, इंजीनियर, डॉक्टर, एवं विद्यार्थी जो प्रवीण सूची में आए हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के छोटे बड़े बच्चों के द्वारा सैला नृत्य, कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अतिथियों ने प्रोत्साहन राशि प्रदान की । मरवाही विधायक के के ध्रुव ने सभा को संबोधित किया एवं जिला नमर्दा खंड साहू समाज को दस लाख रूपए समाज भवन निर्माण के लिए प्रदान किया। वही सांसद अरुण साव ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपनी निधि से समाज को भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिला नमर्दा खंड साहू समाज के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने आभार उदबोधन दिया ।