भीलवाड़ा - समस्त तेली साहू समाज द्वारा, तिलक नगर, तेली समाज के श्री शिव मंदिर पर अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष ओमप्रकाश नेणावा के नेतृत्व में तेलघाणी बोर्ड गठन करवाने हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई वक्ताओं ने, तेलघाणी बोर्ड गठन हेतू अपने अपने विचार प्रकट किए,तपश्चात स्वैच्छिक विकास केंद्र के सदस्य, श्री सत्यनारायण मंगरोरा के दो दिवसीय भीलवाड़ा आगमन पर, समस्त तेली समाज द्वारा, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ माला व साफा पहनाकर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के चेयरमैन राज्यमंत्री मुमताज मसीह को तेलघाणी बोर्ड गठन की मांग को लेकर समस्त तेली समाज द्वारा ज्ञापन सौपा, उक्त अवसर पर सत्यनारायण मंगरौरा ने मौजूदा सरकार स्वैच्छिक विकास केंद्र के द्वारा आमजन को दी जा रही सभी सुविधाओं का वर्णन किया एवं इन सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेली महासभा, समाज एवं युवा फाउंडेशन सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
इस मौके पर अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश प्रवक्ता, राम लाल तेली, युवा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश तेली, जिला प्रवक्ता शिवलाल तेली, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रहलाद तेली, कार्यकारी अध्यक्ष राम-लक्ष्मण तेली, जिलाध्यक्ष शंकर लाल तेली, युवा जिलाध्यक्ष नानूराम तेली, नगर अध्यक्ष गोपाल लाल तेली, ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली, जिला प्रभारी रतन लाल तेली पूर्व प्रदेश महामंत्री आत्माराम लाईवाल रक्तदान शिविर संयोजक प्यारे लाल तेली तथा,नानूराम तेली साथ ही गोरा जी का निंबाड़ा से सीताराम तेली , पार्षद उदय लाल तेली, तेली समाज के रावजी गोविंद लाल, समस्त तेली समाज के प्रमुख, प्यार चंद तेली, रामेश्वर तेली, रामसुख तेली, राकेश सोनावा, कालू सोनावा, मिट्ठू लाल तेली, प्यारे लाल तेली, राजेश तेली, मुकेश तेली, नारायण लाल तेली, कालू प्रीतम तेली, मोहन लाल तेली, रामलाल तेली, शिव लाल तेली, भंवर लाल तेली, प्रभु लाल तेली, श्यामलाल तेली,, रतनलाल तेली, लाल चन्द तेली, जगदीश चंद्र तेली, बालू लाल तेली, हीरालाल तेली,सुखदेव तेली, महावीर तेली, दीपक तेली, राजू तेली, रामपाल तेली, सांवर तेली, गोविंद तेली, विनोद तेली, सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे ।