मधेपुरा - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का प्रमंडलीय बैठक रासबिहारी हाई स्कूल परिसर में रविवार की हुई। सेवानिवृत शिक्षक शिव नारायण साह की अध्यक्षता और गुण सागर साहू के संचालन में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा किं तेली साहू समाज के लोग अपनी समस्या समाधान के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपनी वाजिब हिस्सेदारी लेने के लिए संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड की तरह बिहार में भी तेली साहू घानी आयोग का गठन सरकार को करना चाहिए। आयोग के गठन होने से इस समाज के लोगों की स्थिति में सुधार होगा। प्रदेश अध्यक्ष । गोपाल साहू ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए राज्य स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शशि सौरभ ने कहा कि इस समाज के लोगों में शिक्षा की स्थिति को सुधारना होगा। शिक्षित बनकर ही अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव जो पार्टी उनकी बिरादरी को अधिक महत्व देगी उन्हें ही पूरे बिहार में समर्थन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही अत्याचार, अन्याय के खिलाफ लड़ाई. लड़ी जा सकती है। बैठक की संयोजक सह प्रदेश मंत्री चंपा साहू ने कहा कि महिलाओं को संगठन में सक्रिय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी बिरादरी के लोगों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने में सक्रिय योगदान देने की जरूरत है। शिव नारायण साहू ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष बच्चू साह ने कहा कि कोसी सीमांचल में इस समाज की अच्छी जनसंख्या है। लेकिन सदन में हमारी संख्या कम है। इस अवसर पर अशोक कुमार साहू को मधेपुरा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में गया जिला के गुड्डू कुमार, प्रदेश आईंटी उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, चंपा साहू, दीपक साहू, सुधांशु गुप्ता, ओम प्रकाश साह, दिलीप कुमार, निरंजन साह, अनिल साह, पंकज, अंकित, रंजीत मौजूद रहे।