पटना - बिहार कैबिनेट की बैठक में व्यवसायी समाज के प्रतीक पुरुष दानवीर- शूरवीर भामाशाह की जयंती 29 अप्रैल को राजकीय समारोह का दर्जा देने के निर्णय पर विधानपार्षद, प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष तथा जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद एवं विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार निराला व अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से सम्पूर्ण व्यवसायी समाज अभिभूत और गौरवान्वित है। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से ना केवल व्यवसायी समाज का मनोबल बढ़ा है, बल्कि इससे पूरे देश में सकारात्मक संदेश गया है।
बिहार प्रदेश जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि दानवीर शूरवीर भामाशाह जी की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया, इसके लिए व्यवसायी एवं वैश्य समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हृदय से आभार करता है। वहीं इस फैसले का बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल, सचिव अक्षय अग्रवाल, भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शाह एवं राकेश कुमार, मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटीज के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, वनबंधु परिषद के अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया एवं राधेश्याम बंसल, श्याम मंदिर ट्रस्ट : के बिनोद बंसल, राधादेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव डॉ शशि मोहनका एवं एमपी जैन, बिहार अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन पटना की अध्यक्ष केशरी अग्रवाल, पटना जैन संघ के महासचिव मुकेश जैन सहित वैश्य समाज के अनेकों संस्थाओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभा व्यक्त किया है।