औरंगाबाद - दानवीर भारत माता के अमर सपूत महाराणा प्रताप के अन्यतम सहयोगी एवं मित्र भामाशाह की जयंती राजकीय स्तर पर 29 अप्रैल को पटना के पुनाईचक पार्क में उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाई जाएगी। इसकी घोषणा पिछले दिन हुए कैबिनेट की बैठक में ली गई। राजकीय स्तर पर जयंती मनाने के सरकारी घोषणा पर बिहार प्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया एवं बिहार सरकार को बधाई दी। बधाई संदेश में कहा कि देर से ही सही लेकिन सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है जिसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं यह भी कहा कि भामाशाह के कारण ही हमारी संस्कृति बची है सनातन की रक्षा हुई है। भारत माता के स्वाभिमान बची है ऐसे वीर पुरुष का जयंती राजकीय स्तर स्तर पर मनाया जाना पूरे बिहार वासियों ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है। तेली समाज के साथ-साथ पूरा वैश्य समाज गौरवान्वित हुआ है। बधाई संदेश देने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी युवा प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार पिंटू कुमार प्रोफेसर अरविंद साहू ने भी सराहनीय भूमिका निभाई ।