गोपालगंज । तेली समाज को अपने अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है। समाज में शिक्षा के माध्यम से जागृति लाने व संगठित करने की जिम्मेवारी हम सबों की है। हमें दानवीर भामाशाह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके आदर्शों पर चल कर समाज की तरक्की होगी।
उक्त बातें शनिवार को शहर के हजियापुर मोड़ स्थित एक हॉल में आयोजित दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व पूर्व मंत्री नारायण साह ने कही। कहा कि समाज को आगे बढ़ने की जरूरत है। एक दूसरे के सहयोग से ही संगठन मजबूत होगा। कार्यक्रम में मौजूद तैलिक साहू समाज के लोगों ने एकजुटता पर बल दिया।
बिहार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह दरभंगा प्रमंडलीय प्रभारी साहू भूपाल भारती ने कहा कि बिहार में 7 प्रतिशत आबादी तेली समाज की है। लेकिन, सभी दल तेली समाज का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में करते रहे हैं। अगर 2024 के लोकसभा तथा 25 के विधानसभा चुनाव में तेली समाज को उचित भागीदारी नहीं मिली तो कठोर निर्णय लिया जाएगा। आबादी के अनुसार लोकसभा में कम से कम 4 तथा विधानसभा में कम से कम 24 सीटों की दावेदारी बनती है।
इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री नारायण साह, पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद, पूर्व विधायक रामअवतार साह समेत अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया। अध्यक्षता तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पप्पू ने की। मौके पर शिक्षक कंचन प्रसाद, डॉ. सुभाष चन्द्र गुप्ता, शिवानंदन साहू व स्वामीनाथ गुप्ता समेत आदि थे। समारोह में निर्णय लिया गया कि दानवीर भामाशाह की जयंती हर वर्ष मनाने व साहू समाज के लिए अपना भवन बनवाने का निर्णय लिया गया। मौके पर लगनदेव साह, हीरालाल साह, ध्रुप साह, शिवनारायण साह, बृजकिशोर, युगुल किशोर गुप्ता, राजकरण गुप्ता, हरेन्द्र चौधरी, अनिल गुप्ता, स्वामीनाथ साह, राजनारायण साह, भरत साह, गजाधर साह, ब्रजेश कुमार आदि थे ।