टोंक I राजस्थान साहू समाज का स्नेहमिलन व् मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी का भव्य शपथग्रहण समारोह मंगलवार को घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर में आयोजित किया गया l
लगातार तीसरी बार मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर विजयी हुए माधोदास साहू ने बताया कि स्नेहमिलन व् शपथग्रहण समारोह में प्रत्येक घर से एक एक व्यक्ति को आमंत्रित किया गया l उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व् मंत्री पदों के लिए हुए चुनावों में विजेताओं क्रमशः माधोदास साहू सागरमल साहू व् विशाल पहलवान साहू सहित नवनिर्मित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पार्षद बादल साहू व् सदस्यों के रूप में सत्यनारायण राजोरा, रमेशचंद लावा, जगदीश बहीर, चंद्रप्रकाश साहू, शेखर साहू, अनिल बियानी, रामदेव मावर, गुलाबचंद काकड़दा, रमेश लाला साहू, रामावतार बरुनिया, राजीव चौहान, नितेश शालीवाल, व रामावतार कसोन्या ने समाज विकास हेतु अपनी समर्पित सेवायें देने की शपथ ग्रहण की l
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू समाज महामंत्री आत्माराम लाइवाल शाहपुरा थे व् अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री दुर्गेशनन्दन साहू देवली व् विशिष्ट अतिथि के रूप में अजमेर देहात साहू जिलाध्यक्ष गोपाललाल साहू व् जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा साहू सत्यनारायण साहू रहे l समारोह में एडवोकेट बसंतीलाल चौधरी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर सम्मान किया गया l मंच संचालन अंतर्राष्ट्रीय गायक धनराज साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर निष्पक्ष व् पारदर्शी चुनाव सम्पादित कराने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुन्नालाल बियानी व् उपस्थित उनके सहायक निर्वाचन अधिकारीगण एडवोकेट बसंतीलाल चौधरी, एडवोकेट नवरतन साहू का भी सम्मान किया गया l पार्षद रामचरण साहू व् पार्षद बादल साहू का भी विशेष समान कर सभी वक्ताओं द्वारा समाज को राजनितिक क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने हेतु आव्हान किया गया l अंत में अध्यक्ष माधोदास साहू की और से सभी समाज बंधुओं को स्नेहभोज भी कराया गया l
समारोह में विशेष रूप से रामघाट मंदिर चूली के मठाधीश श्री रामप्रियदास महाराज भी उपस्थित हुए l साथ ही ज्योतिष शिरोमणि से अलंकृत बाबूलाल शास्त्री, कैलाश बलसोरा, रामावतार चौहान, सूरजमल जंद, सत्यनारायण राजोरा, मुन्नालाल कसोन्या, राजेंद्र बोहरा, दिनेश बियानी, राजेश चौहान, जगदीश गुलानिया, सूरजमल लूणा, कन्हैया पटेल, योगेश साहू, लालचंद साहू, घांसीलाल चौधरी, प्रेमचंद साहू, सत्यनारायण झालीवाल, रामु दिलीवाल, राधेश्याम बाथरा, पानमल गेरोटिया, गोपाललाल मोर हेमराज साहू, मोहनलाल मावर, शिवराज साहू, रामप्रसाद पंचोली, पूनम मावर, रामदास साहू, नाथुलाल राजोरा, रामबाबू राजोरा, हरिप्रसाद बियानी, शिवराज साहू सीताराम बियानी, जगदीश मावर, प्रकाश साहू, गोपाललाल, छुट्टन साहू, हनुमान लूना, सागर मंगलुण्डिया, रामेश्वर भाया साहू, कैलाश मावर ओमप्रकाश सुरेलिया सत्यनारायण पटेल गब्बर साहू रिद्धकरण चौहान भंवरलाल बियानी भंवरलाल सरथलया गोपाललाल व् रामबाबू काकड़दा आदि सेंकडो समाजबंधुओं महिलाओं ने भाग लिया l