औरंगाबाद। जिले के रानीगंज में अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा दानवीर भारत माता के अमर सपूत भामाशाह का 476 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय साहू ने की जबकि संचालन बबलू कुमार ने किया ।
सर्वप्रथम साहू समाज के सुरेश प्रसाद साहू गोपाल साहू महेंद्र साहू गनौरी साहू प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भामाशाह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह ने महाराणा प्रताप को अभावग्रस्त होने पर अपने जीवन भर की कमाई 20,000 अशर्फी एवं 2500000 रुपए दान कर दिए थे जिससे महाराणा प्रताप के सभी सैनिक दो दशकों तक दुश्मन से लड़ते रहे और भारत माता के अस्मिता सनातन संस्कृति की रक्षा की।
स्वयं भामाशाह ने भी महाराणा प्रताप की तरह युद्ध लड़े और वीरगति को प्राप्त हुए । उनकी दानवीरता की कहानी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है | जयंती समारोह के मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
मौके पर मृत्युंजय कुमार महेंद्र शाह आनंद शाह अखिलेश कुमार शिवनाथ प्रसाद विनोद प्रसाद बादल साहू मोहनलाल गुप्ता सुनील साहू लक्ष्मण लाल गुप्ता सुरेश प्रसाद साहू प्रेम कुमार गुप्ता श्रवण कुमार गुप्ता शिवनाथ प्रसाद कारू साहू सहित अन्य उपस्थित थे। साहू समाज के मैट्रिक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया गया। साथ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई।