गिरिडीह तीन सूत्री मांगों को ले राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सदस्यों ने गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. 'ज्ञापन के जरिये सीएम से पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश के आधार पर पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति को अविलंब आरक्षण देने, क्रीमी लेयर को समाप्त करने के लिए अविलंब उचित, कार्रवाई करने और हर हाल में अविलंब जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है. बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गिरिडीह के जिलाध्यक्ष भागवत साह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम गिरिडीह उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड के तेली समाज सहित संपूर्ण पिछड़ा . एवं अति पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा केंद्र और राज्य सरकारें करती आ रही हैं. गत दिनों राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति को सात जिला में शून्य एवं शेष जिला में न्यूनतम कर दिया गया है. इस . कृत्य से झारखंड के सभी पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज उपेक्षित एवं मर्माहत है, जबकि पहले से ही एक गहरी साजिश के तहत क्रीमी लेयर के माध्यम से पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति के आरक्षण को छीनने का प्रयास किया गया है. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष रामबाबू साव, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर साहू, नरेश साव, जिला संगठन महामंत्री सह पालगंज मुखिया बिरजू साव, जिला संगठन मंत्री राजकिशोर साहू, पंसस प्रयाग प्रसाद वर्मा, दिलीप साव, सुनील साहू, तारीक साहू, प्रदीप पंड़ित, टिंकु साहू, कुमोद साव, विशेश्वर मंडल, शिव शंकर साहू, राजीव साव, विष्णु साव, प्रसादी साव आदि मौजूद थे.