नागोला. राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के तत्वावधान में अजमेर और भीलवाड़ा जिले की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को धानेश्वर में आसींद नगरपालिका चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल । साहू की अध्यक्षता एवं महासभा के । संरक्षक डी.सी. चौधरी भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुई।
प्रदेश अध्यक्ष साहू ने कहा कि साहू समाज के संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं को तन-मन-धन से सहयोग करने की जरूरत है। बैठक में धानेश्वर में स्थित साहू समाज के मंदिर को 51 फीट ऊंचा बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में महासभा के संरक्षक डीसी चौधरी, भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, महासभा कोषाध्यक्ष मेघराज साहू, केकड़ी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू, गंगापुर नगर पालिका चेयरमैन दिनेश साहू, नसीराबाद नगर पालिका चेयरमैन शंभूलाल साहू, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सुगनलाल बोहरा, प्रदेश महामंत्री आत्माराम लाईवाल, भीलवाड़ा जिला महामंत्री सत्यनारायण, धनेश्वर मंदिर अध्यक्ष रामस्वरूप बोहरा, भीलवाड़ा ग्रामीण जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामपाल साहू ने कहा कि 35 विधानसभा चुनाव क्षेत्र तेली बाहुल्य है । जिन राजनीतिक पार्टियों की ओर से समाज के लोगों को अधिक उम्मीदवारी दी जाएगी, समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा। कार्यक्रम का संचालन अजमेर ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपाल लाल साहू ने किया। इस मौके पर धनराज साहू नागोला, हेमराज साहू, रामदेव साहू, सत्यनारायण साहू राजपुरा, परमेश्वर हुकमपुरा का खेड़ा सहित सैकड़ों साहू समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।