राजसमंद । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली, प्रदेश सचिव रजनीकांत मेंहराणिया, जिलाध्यक्ष बंशीलाल पंचोली, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण हाड़ा, राजसमन्द शहर अध्यक्ष कमलेश मेहराणिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर प्रदेश में भी तेली समाज के लिए तेलघाणी बोर्ड के गठन की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर तेली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली ने बताया कि पिछड़े समाजों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न बोर्डों का गठन किया है । जिससे समाज के लिए विकास की समग्र योजनाएं बनाई जा रही हैं। ऐसे में ओबीसी कैटेगरी में आने वाले तेली समाज के उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर प्रदेश में तेलघाणी बोर्ड की स्थापना की जाए, जिससे समाज के विकास के लिए नई योजनाएं बनाकर पिछड़ापन दूर किया जा सके। इस दौरान समाज प्रतिनिधि श्यामलाल वलिण्डिया, रोड़ीलाल पचलोड़ीया, प्रकाश गुलाणिया, गणेश गुलाणिया, बंशीलाल अडिरिया, रतनलाल गुलाणिया, लक्ष्मण सोनावा, रोशन पचलोड़ीया, गणेश मेहराणिया, नाथुलाल जुनीवाल, बृजेश पण्डियार, जगदीश पचलोड़ीया, द्वारकाप्रसाद हाड़ा, देवकिशन मेहराणिया, राजकुमार पचलोड़ीया, राजेश पचलोड़ीया, रूपलाल मंगरोला, गोविन्द मेहराणिया, भंवरलाल पंचोली, राज कुमार हाड़ा, रमेश अजमेरा, महिला प्रतिनिधि प्रेम देवी हाड़ा सहित समाजजन मौजूद थे ।