राजसमंद जिला तेली समाज की बैठक राज्यावास स्थित शनि महाराज सराय पर मातृकुण्डिया चार चौखला बैठक अध्यक्ष लालाराम पंचोली की अध्यक्षता व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। प्रदेश सचिव रजनीकान्त मेहराणिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष पद पर जिले के सभी समाज सदस्यों ने एकमत से बंशीलाल पंचोली राज्यावास को मनोनीत किया एवं युवा जिलाध्यक्ष पद पर ख्यालीलाल बन्दवाल चारभुजा को मनोनीत किया । बैठक में तेलघाणी बोर्ड बनाने, लड़कियों की शिक्षा, मृत्युभोज को बन्द करने, समाज में आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों की सहायता आदि प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शिवलाल चन्द्रवाल, समाज प्रतिनिधि लक्ष्मण हाड़ा, श्यामलाल वलिण्डिया, रोड़ीलाल पचलोड़ीया, प्रकाश गुलाणिया, गणेश गुलाणिया, बंशीलाल अडिरिया, रतनलाल गुलाणिया, लक्ष्मण सोनावा, रोशन पचलोड़ीया, कमलेश मेहराणिया, गणेश मेहराणिया, नाथूलाल जुनीवाल, ब्रिजेश पण्डियार, जगदीश पचलोड़ीया, द्वारकाप्रसाद हाड़ा, देवकिशन मेहराणिया, राजकुमार पचलोड़ीया, राजेश पचलोड़ीया, रूपलाल मंगरोला, राजकुमार हाड़ा, रमेश अजमेरा, महिला प्रतिनिधि प्रेम देवी हाड़ा सहित पदाधिकारी व समाजजन मौजूद थे ।