सकल तैलिक साहू राठौर महासंगठन के तत्वाधान में पर्यावरण की शुद्धि हेतु 8500 वृक्षारोपण करने का सघन महाअभियान

     9 जुलाई दिन रविवार को सुबह 11 बजे 8500 वृक्षारोपण का सघन महा अभियान  "आओ मिलकर पेड़ लगाएं"  कार्यक्रम कीरत नगर नियर द हिल साइड रिसॉर्ट फार्म हाउस के पास, बरखेड़ी अब्दुल्लाह सुखी सेवनिया सांची रोड भोपाल जिले में करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविकरण जी साहू मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित हो रहे हैं। जिनके द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेश में 100000 (एक लाख) वृक्ष लगाने का महा अभियान समस्त पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से संकल्प लेकर शंखनाद किया गया था। जिसकी पूर्ति के परिपालन में 8500 वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम भी उसी श्रृंखला के अंतर्गत किया जा रहा है। पूर्व की तरह वृक्षारोपण आयोजन की शुरुआत एक नए तरीके से की गई है, जैसे कि समस्त जिलों के अंतर्गत हमारे सामाजिक पर्यावरण प्रेमियों का लगातार किसी ना किसी विशिष्ट व्यक्ति का जन्म दिवस होता है, और ऐसे पुनीत अवसर के उपलक्ष्य में हजारों वृक्ष लगाए जाते हैं। इसी तरह यह कार्यक्रम भी श्री अजय साहू जी कटारा हिल्स के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आपकी विशेष रूप से उपरोक्त आयोजन की व्यवस्था हेतु सहभागिता प्रदान की जा रही है।

Under the aegis of Sakal Tailik Sahu Rathore MahaSangathan an intensive campaign to plant 8500 trees for the purification of the environment     कहते हैं अच्छी भूमिका, अच्छे लक्ष्य, और अच्छे विचार, वाले लोगों को हमेशा मन में, शब्दों में, और जीवन में याद किया जाता है।, “इसलिए लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल, सफलता अपने वृक्षारोपण अभियान के कदम चूमेगी, आज नहीं तो कल” इन्हीं सकारात्मक उद्देश्यों को लेकर, वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भोपाल जिले के समस्त अधिकारी, जनहित में समाज सेवा कार्य करने वाली विभिन्न समितियां, सकल संगठनों से जुड़े सामाजिक पदाधिकारियों, मातृशक्ति बहनों सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के समस्त पदाधिकारी, हिन्दू उत्सव समिति भोपाल अध्यक्ष संतोष लखपति, जिला साहू समाज भोपाल अध्यक्ष रविंद्र साहू (झूमरवाला) अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्ति पीठ एमपी नगर भोपाल युवा प्रकोष्ठ समन्वयक अमर धाकड़, युवा प्रकोष्ठ रमेश नगर. गायत्री प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा इंड्स टाउन क्षेत्र से हरीश केथुनिय, धीरज मानी भाई, राजपूत करणी सेना संभाग अध्यक्ष वंदना ठाकुर, संभाग सचिव प्रभा सिंह, ममता राजपूत, आर. एस. एस, ओम शांति ओम परिवार, जय श्री संगीत विद्यालय, साहू समाज घोड़ा निकास इकाई, अध्यक्ष विनोद साहू, महामंत्री विजय साहू, संयोजक अनिल कुमार साहू अकेला, उत्सवमंत्री जगदीश साहू, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि करणसाहू, मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार साहू, श्री भागीरथ साहू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, श्री जेपी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना वात्री, प्रदेश अध्यक्ष कविता साहू आई टी प्रकोष्ठ, प्रदेश अपर महामंत्री मुकेश साहू, प्रदेश अपर महामंत्री अरविंद साहू, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू (शिक्षक) भोपाल जिला अध्यक्ष गिरीश बंटी साहू, नगर अध्यक्ष विमल साहू, साहू समाज टीटी नगर इकाई, अध्यक्ष जीवन लाल साहू, महासचिव रमेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, राधा कृष्ण साहू समाज समिति बरखेड़ी इकाई, अध्यक्ष प्रवीण साहू, वरिष्ठ संरक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता, साहू समाज बीएचएल इकाई, अध्यक्ष चंद्र मोहन साहू, महासचिव विमल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष महेंद्र साहू, अखिल भारतीय नोटरी अधिवक्ता संघ भोपाल, अध्यक्ष महेश साहू एडवोकेट, महाराणा प्रताप नगर व्यावसायिक संघ, अध्यक्ष योगेश साहू सचिव हर्ष जैन, कोषाध्यक्ष राम किशोर बारबेटे, साहू समाज कल्याण समिति कोलार इकाई, अध्यक्ष गोपाल साहू, सचिव बसंत साहू, आदर्श मां कर्मा साहू समाज समिति टीला जमालपुरा, अध्यक्ष कन्नू प्रसाद साहू, सचिव कैलाश साहू, कोषाध्यक्ष मनोज साहू, साहू समाज आनंद नगर इकाई, अध्यक्ष विनोद साहू, कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू, सहसचिव बृजमोहन साहू, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला वीर सावरकर भोपाल, विभाग मंत्री राजेश साहू, अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी, सचिव जीवन शर्मा,यतेंद्र सिंह जादौन, विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी, श्रीमती सम्मी हरीश, श्रीमती लता मानकर,  मां कर्मा धाम सेवा समिति सेमरा, अध्यक्ष राजेश साहू कर्मा (टेंट) उपाध्यक्ष हरि साहू, साहू समाज सेवा समिति भीम नगर इकाई, अध्यक्ष शिवचरण साहू, सचिव छोटे लाल साहू, कोषाध्यक्ष धनराज साहू, साहू समाज बरखेड़ा पठानी इकाई, अध्यक्ष शैलेंद्र साहू, सचिव कैलाश साहू, कोषाध्यक्ष संदीप साहू, कर्मायणी जन कल्याण समिति, अध्यक्ष ज्योति किशोर साहू, डॉक्टर भानु नीरज साहू, कोषाध्यक्ष नीलम संतोष राज साहू, मां कर्मा जन कल्याण सेवा समिति, अध्यक्ष गिरीश साहू, उपाध्यक्ष गणेश साहू, संस्कार मां कर्मा समिति कटारा हिल्स भोपाल, कार्यकारी अध्यक्ष वसू विमल साहू, कोषाध्यक्ष भारती अजय साहू, सचिव प्रीति साहू, उपरोक्त सभी इस महा वृक्षारोपण अभियान में अपनी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे, इस महा आयोजन का सफल बनाने की पूरे मध्यप्रदेश को वृक्षारोपण करके अपने आसपास के वातावरण को सुरक्षित और संतुलित कर मध्य प्रदेश को एक नई प्रेरणा देंगे, इस महा अभियान में रथ यात्रा संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू सहित, राष्ट्रीय समन्वयक किशोर कुमार लहरपूरे, वरिष्ठ समाजसेवी एन एल साहू, बाबू लाल साहू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि साहू, प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव संतोष राज साहू, जिला संरक्षक डीडी साहू, भोपाल जिला नगर महामंत्री दीपक साहू, जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ सुमित साहू, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बसंत साहू, आईटी प्रकोष्ठ जिला संगठन मंत्री वीरेंदर साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ राहुल साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ संतोष साहू (ग्वालियर वाले) इन सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया है. उपरोक्त सभी संगठनों ने भोपाल के समस्त संगठनों एवं सदस्यों से भी आग्रह किया कि वह भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर ऐतिहासिक सफलता के लिए इस 8500 वृक्ष लगाने के महाअभियान में श्रमदान कर सहयोग एवं गरिमामई उपस्थिति प्रदान कर अपने जीवन को सार्थक करें।

दिनांक 09-07-2023 18:41:34
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in