नागोला, तैलिक साहू महासभा की रविवार को बिजयनगर में आयोजित बैठक में साहू समाज ने एकजुटता का परिचय दिया। विभिन्न क्षेत्रों से आए साहू समाज के लोगों ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तरक्की की राह पर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। आपसी भेदभाव को भुलाकर समाज हित में काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजमेर जिलाध्यक्ष धनराज साहू कहा कि साहू समाज आज भी राजनीतिक व आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है। कोई भी समाज बिना एकजुट हुए आगे नहीं बढ़ सकता। राजस्थान में साहू समाज की बड़ी आबादी है एकजुट रहेंगे तो कोई भी दल साहू समाज की अनदेखी नहीं कर सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश संगठन महामंत्री गोपाल कसोदनिया ने कहा कि शिक्षा तरक्की का प्रमुख जरिया हैं। बेहतर समाज के निर्माण करने के लिए बुराइयों को छोड़ना पड़ेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुनाथ झालीवाल, प्रभु सुजेडिया, रतन चौसला, कन्हैयालाल कसोदनिया, बच्छराज सुजेडिया, प्रकाश पंचोली, राजू गुलानिया, नोरत मल जादम आदि ने समाज को एकजुट होकर राजनीति में आगे बढ़ने पर जोर दिया।
तैलिक साहू महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष धनराज राहू ने जिले तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हेमराज नरणिया को बिजय अध्यक्ष महावीर आसरवा को
बिजयनगर शहर युवा अध्यक्ष, दुर्गालाल सुजेडिया व सत्यनारायण रेगा को संरक्षक, अमित कसोदनिया की महामंत्री ओमप्रकाश गुलानिया को कोषाध्यक्ष सन्नी पंचोली को मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया। इसके अलावा पुखराज अजमेरा को व्यापार प्रकोष्ठ अजमेर के जिला उपाध्यक्ष पद का नियुक्त किया।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade