शनिवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक मानिकचंद प्रसाद गुप्ता के आवास पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गई । जबकि संचालन के संरक्षक मानिकचंद प्रसाद गुप्ता ने की। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति बैठक दो जुलाई को गुमला में हुई थी । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश व सभी जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया गया था । अब प्रदेश और जिला कार्यसमिति गठन करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू सभी जिला में जाकर संगठन से सम्बन्धित लोगों से रायशुमारी कर रहे हैं । इसी क्रम में आज गढ़वा जिला के लोगों के साथ रायशुमारी किया गया । प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सभी जिला में रायशुमारी सम्पन्न हो जाने के बाद अगस्त माह में प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्ष का घोषणा करूंगा । उन्होंने यह भी कहा कि तेली समाज भाजपा को 99 प्रतिशत वोट देता है । फिर भी भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है। भागीदारी नहीं देती है। वहीं मोदी के नाम पर सिर्फ ठगती रहती है । अब भागीदारी नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर जागरुक वोटर होने का परिचय तेली समाज देगा । इस अवसर पर सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारियों की बैठक प्रत्येक महीना अलग अलग प्रखंड में किया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप से पलामू प्रमंडल प्रभारी संजय स्नेही, पलामू जिला से अशोक प्रसाद साहू, सुनील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संतलाल गुप्ता, मनोज प्रसाद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रूपेश गुप्ता, लखन गुप्ता, राजबली गुप्ता, गणेश गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मानिकचंद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामाकांत गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, विशाल कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सूरज गुप्ता, विक्की गुप्ता, नाथून साह, गणेश प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर आलोक प्रसाद गुप्ता, अजीत गुप्ता, डॉक्टर सोनू गुप्ता, लखन प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे ।