लातेहार। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक रविवार को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामप्यारे साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष के मनोनयन को लेकर रायसुमारी व चर्चा किया गया। महासभा प्रदेश अध्यक्ष सुनिल साहू ने कहा कि 2 जुलाई को झारखण्ड प्रदेश कार्यसमिति बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश और सभी जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया गया था। अब प्रदेश और जिला कार्यसमिति गठन करने से पहले सभी जिला में जाकर संगठन से सम्बन्धित लोगों से रायसुमारी किया जा रहा है। आगे कहा कि सभी जिला में रायसुमारी सम्पन्न हो जाने के बाद अगस्त माह में प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्ष का घोषणा करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है फिर भी भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है, भागीदारी नहीं देती है और मोदी के नाम पर सिर्फ ठगती रहती है। अब भागीदारी नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर जागरुक वोटर होने का परिचय तेली समाज देगा। बैठक में पलामु प्रमंडल प्रभारी संजय स्नेही, पलामु जिला से राम प्रसाद साहू, अशोक प्रसाद साहू, लातेहार जिला से आदित्य प्रसाद साहू, मुरारी प्रसाद साहू, बाढ़ साव, राजू साव समेत अन्य मौजूद थे ।