गुमला । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गुमला जिला के तत्वावधान में जोरदार तरीके से टावर चौक गुमला में भाजपा का पुतला फूंका, लोगों को यह भी मानना है किसी भी राजनीतिक पार्टी का विरोध और इतनी बड़ी संख्या पुतला दहन गुमला में नहीं देखा गया। तेली समाज में भाजपा के प्रति आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तेली समुदाय के लोगों का मानना है कि अब जब तक हमारे समुदाय को आबादी के अनुसार मान सम्मान नहीं रखी जाती है तो वैसे में तेली समाज अपमान नहीं सहेगी। तेली समाज से विभिन्न ग्रामों एवं शहरों से लगभग 300 की संख्या में एकजुट भीड़ ने पालकोट रोड स्थित भामाशाह चौक से टॉवर चौक तक एक बड़ी जुलूस की शक्ल में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए टॉवर चौक पहुंच कर भाजपा का पुतला फूंकने के कार्यक्रम को अंजाम दिया।
ज्ञात हो कि पिछले 2 जुलाई को पोद्दार धर्मशाला में तेली समाज की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अपर महामंत्री दीनदयाल साहू ने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में कहा था कि भाजपा तेली समाज का 99% वोट लेती है किन्तु आजतक तेली समाज को कोई भागीदारी नहीं दी है, इसलिए अब भागीदारी नहीं तो वोट नहीं, इस वक्तव्य का प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर जिला भाजपा के नेताओं ने तेली समाज पर असभ्य टिप्पणी की और छूटभुइये एवं नकाबपोश जैसे शब्दों से अपमानित किया। इस अपमान का प्रतिकार पूरे झारखण्ड के एकएक जिले में शुरू हो गया है । अब तेली समाज ने प्रतिकार के माध्यम से एक कठोर संकल्प ले लिया हैकि भाजपा के असभ्य एवं निर्लज्जता से परिपूर्ण पदाधिकारियों को समाज विरोधी बयानों के लिए उसे दण्डित कर निष्कासित किया जाय । नहीं तो तेली समाज आगे की रणनीति पर भाजपा के बारे में सोचने के लिए स्वतंत्र है। इस पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य- रूप से समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार नीलेश, नवनियुक्त जिला संरक्षक गोपाल कुमार, जिला महामंत्री बिनोद कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष महेश लाल एवं पवन कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, जिला के वरिष्ठ नेता अजित साहू जिला मंत्री रविशंकर साव, अनुपमा देवी, अखिलेश्वर साहू, राजकिशोर साहू, बिनोद साहू शारदा देवी, सहित काफी संख्या में विभिन्न गांवों एवं गुमला शहर के महिला एवं पुरूष स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे ।