फुसरो । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का बोकारो जिला स्तरीय सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन रविवार को फुसरो के शास्त्री नगर स्थित राजेश्वरी स्मृति भवन में किया गया। संचालन महामंत्री निर्मल नायक ने किया। सर्वप्रथम कुलदेवता नायक बाबा, दानवीर भामाशाह व मां कर्मा बाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया ।
मुख्य अतिथि महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि भाजपा द्वारा तेली समाज को लेकर की गयी टिप्पणी से आक्रोश व्याप्त है। तेली समाज अपना 99 प्रतिशत वोट भाजपा को देता आया है। अब समाज में थोड़ी सी जागरुकता आयी है और भागीदारी की मांग उठने लगी तो भाजपा हकमारी करने के बाद अब सीनाजोरी भी करने लगी है ।
तेली समाज इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा को माफी मांगनी होगी अन्यथा तेली समाज पूरे झारखंड प्रदेश में भाजपा के खिलाफ पुतला दहन करने को बाध्य होगा। जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव भी यहां पहुंचे थे। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि महासंगठन जितना मजबूत होगा, राजनीतिक अधिकार भी उतना ही सशक्त होगा।
भुनेश्वर साहू, रमेश प्रसाद नायक, जोधन नायक, सुदामा कुमार साव, विकास कुमार साव, ईश्वरनंद प्रसाद गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, रविंद्र कुमार गुप्ता, विनोद साव, सुरज कुमार गुप्ता, गौतम कुमार गुप्ता, नरेश साव, विष्णु साव, विनोद कुमार साव आदि काफी लोग मौजूद थे।