नव नियुक्त तेल घनी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू के पद भार ग्रहण के मौके पर सिलवानी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामपाल सिंह जी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बहुत ही सहज और संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी साथ ही आप सबके आह्वान पर उन्होंने तेलगानी बोर्ड का गठन किया और आपसे किए गए वादे को बखूबी निभाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके बीच एक ऐसा ऊर्जावान कर्मठ जुझारू समाज का नेता बोर्ड का अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर रहा है जिसने समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए समाज के समग्र विकास की चिंता की है। इसके बाद तेलगानी बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष रविकरण साहू ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति को मिले इस दिशा में काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार आज गांव, गरीब और आम आदमी की जरूरत और उनके विकास के लिए नई नई योजना बनाकर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। और हम सब सरकार की इन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचकर उनके विकास में भागीदार बनेंगे । यह बात मध्य प्रदेश तैलघानी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रविकरण साहू ने अपने पदभार ग्रहण के दौरान कही। वहीं श्री साहू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान कैबिनेट दर्जा प्राप्त भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की बात कही।
इस पदभार ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश एवं उतर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश के सैकड़ो सामाजिक बंधुगण सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयो की उपस्थिति खास रही.