रांची झारखंड प्रदेश तेली समाज के एक दिवसीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी गई। अधिवेशन में झारखंड के सभी तेली समाज के लोगों को एकजुट रहने का आह्वान किया गया। रविवार को सहजानंद चौक के हरमू स्थित स्वागतम बैक्वेंट हाल में अधिवेशन हुआ। इसमें विभिन्न जिलों से आएं समाज के प्रतिनिधियों ने समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि राज्य के तेली समाज अगर एकजुट हो जाए, तो सांसद और विधायक बनाने की क्षमता रख सकते हैं। संगठित रहेंगे, तो राजनीतिक पार्टियां भी आपके आगे झुकेंगी। प्रदेश में आपको अपने अधिकार और आरक्षण का लाभ चाहिए, तो अपनी संगठित ताकत को दिखाएं और अपना हक प्राप्त करें। गुप्ता ने कहा कि झारखंड में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। नेपाल से तेली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि घर-घर जाकर अपने समाज को एकजुट करें।
अध्यक्षता करते हुए के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि बिखरे हुए समाज को एकजुट करना है। झारखंड में हमारी जनसंख्या 18 से 20 प्रतिशत है। यह हमारी ताकत है। संचालन निरजन भारती ने किया। इस मौके पर कलिंदर साहू, साबी देवी, रिपू सुदन साहू, अनिता देवी, डा. सुभाष साहू, प्रकाश साहू, भुनेश्वर साहू, रामदास साहू समेत विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि मौजूद थे ।