कोटा - राठौर तेली युवा शक्ति जागृति मंच कोटा के तत्वावधान में हाड़ौती राठौर साहू तेली समाज द्वारा भगवान श्री रामचंद्र ठाकुर जी की विशाल शोभायात्रा आज दिनांक 13/8/2023 रविवार को तेली समाज के पांच मंदिरों के ठाकुर जी महाराज की एक स्थान कोटा शहर पंचागत श्रीपुरा से पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें 5 मन्दिरों के ठाकुर जी महाराज के विमान 11 रथ, 11 घोड़े, 2 बैंड, दो डीजे, अनेक जीवंत झांकिया जिनमें शिव परिवार, राम दरबार, भारत माता की जीवंत झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, और साथ में महिला पुरुष और बालक बालिकाओं ने राजस्थानी धार्मिक गानों, भजनों और देशभक्तिगीतों की धुन पर नाचते हुए निकाली गई। शोभायात्रा प्रातः 11 बजे तेलियों के मन्दिर श्रीपूरा चौक पुरानी सब्जी मंडी से शुरू हुई जो लाल बुर्ज, केथूनिपोल, टिपटा, गढ़ पैलेस, दशहरा मैदान, सीएडी सर्किल, दवबाड़ी बड़े चौराहे से होते हुए दादाबाड़ी छोटा चौराहे पर स्थित राठौर छात्रावास पर सम्पन्न पांचों मन्दिर के ठाकुर जी महाराज की गहा आरती के साथ सम्पन्न हुई।, शोभायात्रा हाथी, घोड़े, बैंड बाजों, रथ सवारी, ऊंट सवारी, विभिन्न झांकियों सहित, राजस्थानों गाजे बाजों के संग निकाली गई जिसमें कच्छी घोड़ी नृत्य आकषण का केन्द्र रहा। शौभायात्रा के दौरान मार्ग में समाज की अनेक संस्थाओं द्वारा और व्यक्तिगत तौर स्वागत द्वार लगाकर, पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत सत्कार और अभिनन्दन किया गया तथा अल्पाहार एग ठंडे पानी पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा समापन महाआरती के बाद समाज के संत श्री श्री 108 ग्वाल संत श्री गोपालाचार्य गोपालानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद स्वरूप आशीर्वचन हुए जिनकी बंधुओं धर्म प्रेनियों ने आनन्द के साथ रसपान किया। संत श्री के आशीर्वचनों के पश्चात शोभा यात्रा में शामिल हुए समस्त समाज बंधुओं ने ठाकुर जी की महाप्रसादी के रूप में सामूहिक भोज का आनन्द लिया। तेली समाज के इस आयोजन में हाड़ौती के कोटा बूंदी बारां और झालावाड़ से राठौर साहू तेली समाज बंधुओं के सहित राजस्थान के अनेक जिलों और देशभर के कई राज्यों से समाजबंधु शामिल हुए ।
राठौर तेली युवा शक्ति जागृति मंच के अध्यक्ष श्री दुर्लभ बनवाल ने बताया कि शोभयात्र को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तेली समाज बंधुओं द्वारा शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह स्वागत सत्कार हेतु स्वागत द्वार, जलपान और पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत सत्कार किया गया, जिसके लिए समाज की सभी सहयोगी संस्थाओं और समस्त समाज बंधुओं का हार्दिक आभार और अभिनंदन। राठौर तेली युवा शक्ति जागृति मंच के संस्थापक सदस्य श्री महावीर साहू ने बताया कि राठौर साहू तेली समाज कोटा द्वारा कोटा शहर में ठाकुर जी की ऐसी शोभ यात्रा पहले भी कई बार निकाली जा चुकी है, लेकिन अबकी बार शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण ग्वाल संत श्री श्री गोपालाचार्य जी महाराज की उपस्थिति रही और उनके धार्मिक आशीर्वचन से समस्त धर्म प्रेमी समाज बंधू गण लाभान्वित हुए ।। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी समाजबंधु शामिल हुए।