भोपाल - राजधानी भोपाल के साहू मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रखा गया है जो 8 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक चलेगी आज मुख्या अतिथि के रूप में नवनियुक्ति तेली घानी बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रविकरण साहू शामिल हुए जिनका भव्य सुआगत किया गया सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन था भव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम 08 अगस्त दिन बुधवार से शुरू हुआ एवं समापन व पूर्णाहुति 15 अगस्त दिन मंगलवार को होना है. वृंदावन से पधारे आचार्य गोपालानंद ठाकुर जी महाराज द्वारा कथा सुनाई जा रही है. कथा के तीसरे दिन आचार्य ने जीवन में तीन चीजों को धारण करने के लिए कथा सुनाई.
आचार्य ने कहा कि प्रत्येक दशा में भगवान की कृपा का दर्शन करना, प्रारब्ध को अच्छी तरह से भोगना क्योंकि प्रारंभ ही किए गए कर्मों का फल होता है, हम जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल मिलता है और जिस तरह का कर्म करेंगे उसी तरह से भविष्य में उसका फल प्राप्त होगा. उन्होंने कहा भगवान को प्रतिदिन प्रणाम करना जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए हितकर है भागवत शब्द इतना गूढ़ और रहस्यमयी शब्द है कि इसके उच्चारण मात्र से भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का स्मरण हो जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में रवि करण साहू तेल घानी बोर्ड अध्यक्ष, (केबिनेट मंत्री) संतोष साहू लखपति हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष, सुरेंद्र साहू सराय जगदीश साहू ब्लड बैंक विनोद साहू इकाई अध्यक्ष, डॉक्टर प्यारे लाल साहू डॉ हेमराज साहू, संतोष साहू पत्रकार संतोष राज साहू प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव, प्रवीण साहू चार्टर्ड अकाउंटेंट, किशोर कुमार लहरपूरे शामिल हुए।