अमरावती, 2 नवंबर- संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में 31 दिसंबर को सर्वशाखिय तेली समाज का राज्यस्तरीय उपवर वधू - वर परिचय सम्मेलन का आयोजन किया है. इस सम्मेलन में एक ही मंच पर जिले के 1 हजार उपवर-वधु उपस्थित रहेंगे. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित इस सम्मेलन में 'रेशीम गाठी' कुर्यात सदा मंगलम् इस पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा, यह जानकारी जिला तैलिक समिति किशोर जिरापुरे ने दी.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राजेश शिरभाते समेत उपाध्यक्ष दिलीप चौकडे, सचिव प्रकाश बनारसे, कोषाध्यक्ष किशोर गाडबैल, सहसचिव संजय मांडवे, अन्य सद्स्य उपस्थित थे. किशोर जिरापुरे, संजय मापले, डॉ. संजय शिरभाते और जयंत औतकर ने बताया कि उपवधु-वर परिचय सम्मेलन के दौरान एलसीडी प्रोजेक्टर लगाया जायेगा. तेली समाज की प्रलंबित मांगों के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जिलाधीश के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जायेगा. समाज के उपवर - वधु का पंजीयन करने 20 दिसंबर तक समय सीमा निर्धारित की है. जिला तैलिक समिति, भूमिपूत्र कॉलोनी के कार्यालय में इच्छुक पंजीयन करवा सकते है. अधिक जानकारी के लिए 9423123366 इस नंबर पर संपर्क करने का अनुरोध किया है.
इस परिचय सम्मेलन का आयोजन जिला तैलिक समिति के उपाध्यक्ष डॉ. बलीराम ग्रेसपुंजे, राम मुले, नामदेव गुल्हाने, दिगांबर जिरापुरे, मुरलीधर गडवाले, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, अरविंद - चौधरी, सुरेश तऱ्हेकर, मधुकर जावरे, मार्गदर्शक बाबासाहेब शिरभाते, रामेश्वर गोदे, मधुकर डाफे, प्रमोद गोधनकर, विनोद गासे, किरण गुलवाडे, अशोक डोंगरे, राजेश्वर लेंधे, नितीन हटवार, विजय हटवार, इंजि. अरुण गुल्हाने ने किया है. अवसर पर विविध अभिनेत्री, तेली समाज संगठन के राष्ट्रीय नेता इस उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश शिरभाते, सचिव प्रकाश बनारसे ने दी है.