अमरावती, २ नवंबर - जिला तैलिक समिति की ओर से सर्वशाखीय तेली समाज राज्यस्तरीय उपवर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन ३१ दिसंबर की सुबह १० से शाम ५ बजे तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. इस समय उपवर-वधु स्मरणिका रेशीमगाठी का प्रकाशन मान्यवरों के हाथों किया जाएगा. यह जानकारी आज एक पत्रकार परिषद में पूर्व पार्षद संजय शिरभाते ने दी.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में एक ही मंच पर राज्य के हर जिले के एक हजार वधु- वर अपना परिचय देंगे. पालकों के लिए गट चर्चा भी रखी गई है. इसके लिए हॉल व बाहर एलईडी प्रोजेक्ट की व्यवस्था की गई है. २१ हजार रुपये से ऊपर दान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. तेली समाज की प्रलंबित मांगों का निवेदन हस्ताक्षर से केंद्र व राज्य सरकार को भेजा जाएगा. सम्मेलन के लिए इच्छुक २० दिसंबर तक अपने नामों का पंजीयन जिला तैलिक समिति, भूमिपुत्र कालोनी में करें. सम्मेलन का लाभ लेने का आह्वान अध्यक्ष राजेश शिरभाते, सहसचिव प्रकाश बनारसे, उपाध्यक्ष दिलीप चौकड़े, सहसचिव किशोर मांडवे, कोषाध्यक्ष किशोर गाड़बैल, किशोर जिरापुरे, जयंत औतकर व संजय मापले से संपर्क करें, जिनके मोबाइल नंबर ९४२३१२३३६६, ९४२३८५४१६९, ८८८८३ १९९४, ९८८१६५२८२४, ९४०३ ७४१४४२, ९४२२५४५ ९१६, ९४२१८१८८४९ पर संपर्क करें.