उदयपुर. तैलिक साहू जिला महासभा के विधि प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को डीएम मार्केट धोली बावड़ी स्थित जिला महासभा के कार्यालय में सम्पन्न हुई। विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विकास मंगरौरा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि साहू समाज के लोगों को निशुल्क विधिक राय उपलब्ध करवाई जाएगी। जो भी विवाद होंगे, उन्हें आपसी स्तर पर निपटाने का प्रयास किया जाएगा। उसके बाद भी मामला अगर कानूनी कार्यवाही में जाता है, तो कमजोर वर्ग से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा एवं महिलाओं की पारिवारिक विवाद एवं समस्याओं के लिए महिला अधिवक्ता भी उपलब्ध रहेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष पिन्टु नेणावा, किशन दया, मीठालाल गटकनिया, यशवंत नेणावा, महेश सोनावा, पृथ्वीराज तेली, धीरज पण्डियार, जगदीश दया, दीपक नेणावा, यशवंत नेणावा, दीपक पण्डियार सहित कई समाजजन मौजूद थे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade