प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति मध्य प्रदेश साहू समाज कार्यालय-9 बियाबानी चौराहा, वी.डी. मार्केट के सामने, उज्जैन 456006 परिचय सम्मेलन आयोजन तिथि 7 जनवरी 2024 आयोजन स्थल-डी.एम. प्लेस, करेली, नरसिंहपुर, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2023 बायोडाटा फार्म बायोडाटा फार्म हेतु निर्देश फार्म स्पष्ट शब्दों में, बिना काँट-छाँट के पूरा भरा जावे। गलत जानकारी के लिये प्रतिभागी स्वयं उत्तरदायी होगा। फोटो चिपकाएं। युवक की आयु 21 वर्ष एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। विवाह संबंध हेतु प्रत्याशी एवं उसके परिवार के बारे में विस्तृत | जानकारी अपने सूत्रों से स्वयं ही प्राप्त करें। परिचय हेतु प्रतिभागी, सम्मेलन प्रारंभ होने के पहले, अपना | पंजीयन जरूर करा लेवें एवं रजिस्ट्रेशन नं. प्राप्त कर लें।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade