प्रतापगढ़ जिला साहू समाज की साधारण बैठक समाज की धर्मशाला में रखी गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी, नगर कार्यकारी एवं समाज के लोग उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू ने बताया कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें 24 दिसंबर को परिचय सम्मेलन करवाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को रोकने के संबंध में चर्चा की गई। वक्ताओं ने पगड़ी दस्तुर, शव यात्रा के समय कपड़ा प्रथा को बंद करने के बारे में चर्चा की। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पायल मंगरोडा ने परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। समाज से अधिक से अधिक बायोडाटा देने की अपील की। छोटी सादड़ी नगर महिला अध्यक्ष सुशीला राठौर ने कहा कि वर्तमान में बालक और बालिकाओं को एक नजर से देखना चाहिए। दोनों में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। हम अपना जितना ध्यान बालिकाओं को संस्कारवान बनाने पर देते हैं, उतना ही ध्यान बालकों को भी संस्कारवार बनने पर भी देना चाहिए। बड़ी- साकतली के भंवरलाल ने एकता पर बल दिया। बैठक को दिनेश पंचोली, श्यामा डूंगरीया, देवेंद्र आशर्मा, दशरथ बजरंगगढ़, राजेश मंगरुडिया, गोपाल साहू आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन गोविंद पंचोली ने किया।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade