नागपुर - महानगर प्रतिनिधि. संत संताजी स्मारक समिति जगनाडे चौक नागपुर द्वारा संत संताजी जगनाडे महाराज का जन्मोत्सव शुक्रवार को उत्साह से मनाया गया. इस मौके पर विधायक कृष्णा खोपड़े ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विवि में विद्यार्थियों के लिए 'संत संताजी अध्यासन केंद्र' खोले जाने की मांग प्रदेश सरकार से की. उन्होंने संताजी आर्ट गैलरी का निरीक्षण भी किया. इससे पूर्व सुबह ब्रह्म मुहूर्त में महाराज का पंचामृत से स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना स्मारक समिति के अध्यक्ष यशवंत खोब्रागडे के हाथों किया गया. संताजी महाराज का अभिवादन करने के लिए हजारों की संख्या में संताजी के अनुयायी पहुंचे थे. इस दौरान रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में चंद्रशेखर बावनकुले, संदीप क्षीरसागर मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुंजन देशमुख, राजेंद्र गिल्लुरकर, रमेश डोकरीमारे, सचिन कालबांडे, स्वप्निल वरंभे, निखल भुते, अमिता हटवार आदि ने परिश्रम किया.
मनपा मुख्यालय में संत संताजी जगनाडे महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जगनाडे महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया. इस अवसर पर मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड, उपायुक्त निर्भय जैन, उपायुक्त सुरेश बगले, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, बाल्या बोरकर, मनीष सोनी, अमोल तपासे, श्री संताजी नवयुवक मंडल महाराष्ट्र के सुभाष घाटे, मंगेश सातपुते, प्रवीण बावनकुले, रुपेश कामले, संजय मुले, अतुल आकरे, प्रमोद बारई, धनश्याम बावनकुले, अनिल पेटकर, अनिल पाटील, मिलिंद चकोले, बंटी घनमारे, अतुल घारपेंडे, हेमंत डोरले, सुभाष तडस आदि उपस्थित थे.