राजिम भक्तिन माता की गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल कराने होगी पहल

जयंती समारोह के संबंध में हुई बैठक

    राजिम / नवापारा । 7 जनवरी 2024 राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह को लेकर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू की विशेष उपस्थिति में साहू छात्रावास परिसर में आहूत की गई। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक का मुख्य विषय 7 जनवरी राजिम भक्तिन माता राजिम जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में उपस्थित पदाधिकारी से सुझाव देने का प्रस्ताव रखा। तत्पश्चात पदाधिकारीयों ने अपना अपना सुझाव रखें एवं सर्वसम्मति से आगामी 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव भव्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं राजिम भक्तिन माता समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि आज समिति के पदाधिकारीयों द्वारा सर्व सम्मति से जो निर्णय लिया गया है उसे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ को अवगत कराया जाएगा। उपस्थित पदाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विचार मंथन किया गया।

include the story of Rajim Bhaktin Mata in the curriculum     7 जनवरी 2024 के बाद 30 जनवरी 2024 तक प्रदेश सभी जिलों में राजिम भक्तिन माता की जयंती महोत्सव मनाया जाए। इस दिशा में प्रदेश संघ द्वारा उचित पहल किया जाए। जयंती के दिन कार्यक्रम स्थल के पास कम से कम दो जगह पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था किया जाए। जयंती महोत्सव के अवसर पर समाज के साहित्यकारों लेखकों एवं कवियों की गोष्ठी कर राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा की कहानी को नया स्वरूप प्रदान पाठ्यक्रम में शामिल कराए जाने के लिए उचित कदम उठाया जाए। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के कार्य क्षेत्र अंतर्गत जिला महासमुंद गरियाबंद धमतरी एवं रायपुर ग्रामीण के सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए समिति के संरक्षक संजय प्रकाश चौधरी ने बैठक में अपना सुझाव रखते हुए कहा कि राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा पर आधारित कहानी का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू रामू राम साहू रूपेंद्र साहू प्रदेश न्याय समिति के सदस्य बलराम साहू जनपद पंचायत कुरूद के अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू मगरलोड के अध्यक्ष पोषण साहू कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू उपाध्यक्ष बोधन साहू नूतन साहू राम रतन साहू कोषाध्यक्ष भोला साहू महासचिव मिंजुन साहू लोकनाथ साहू महामंत्री रामकुमार साहू हेमलाल साहू बसंत साहू डॉ ओंकार साहू संयुक्त सचिव गोपाल साहू खोमन साहू वरिष्ठ पदाधिकारी रोहित साहू हसदा वीरेंद्र साहू पांडुका मालिक राम साहू पूर्व पार्षद परदेसी राम साहू पूर्व पार्षद तुलसीराम साहू डॉ विश्वनाथ साहू दुबे लाल साहू बागबाहरा जनपद सदस्य डॉ घनश्याम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, लीलेश्वर साहू डोमार साहू मीडिया प्रभारी पुरनलाल साहू उपस्थित थे।

दिनांक 10-12-2023 13:43:27
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in