पिपला. ना. वार - किसी भी समाज के उत्थान के लिए समाज में एकता होना आवश्यक है। समाज की एकता से ही उस समाज का उत्थान संभव होता है। हमें भी समाज के उत्थान के लिए एक सूत्र में बंधना होगा तब कहीं जाकर हमारा समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। हमारी एकता का ही अन्य क्षेत्रों में भी प्रभाव पड़ता है।
उक्ताशय के उद्गार तेली समाज संगठन द्वारा नगर के जगनाडे महाराज चौक में आयोजित संत शिरोमणि संताजी जगनाडे महाराज की जन्म जयंती पर तेली समाज के वरिष्ठ ज्ञानेश्वर कामडे ने व्यक्त किये। श्री कामडे ने संत जगनाडे महाराज द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत जगनाडे महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेली समाज संगठन के अध्यक्ष राहुल मदनकर ने भी संत शिरोमणि जगनाडे महाराज के द्वारा किए गए कार्य को अनुसरण करने की बात कही। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिक शेषराव मेहकारकर, रामचन्द्र मदनकर, पार्षद रामराव मदनकर, विजय मदनकर, सुरेश वजारी, मनोज सांबारे, युवराज कामडे, विजय घाटोडे, गोविन्दा ब्रम्हे, राजु मदनकर, मंगलेश सरोदे, रवि क्षिरसागर, भगवान मदनकर, बबलू मदनकर, ज्ञानेश्वर ब्रम्हे, किशोर मदनकर, ओंकार मेहकारकर, दिगाबर मदनकर, शुभम मदनकर, निलेश क्षिरसागर, सागर बालपांडे, सुरेश मेहकारकर, संजय मेहकारकर, हेमराज क्षिरसागर, शशिकांत मेहकारकर, दीपक मेहकारकर, कान्हा रेवतकर, खुशाल मदनकर सहित महिला शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।