मांडलगढ़। त्रिवेणी संगम पर स्थित महादेव मंदिर परिसर में श्री तैलिक साहू समाज विकास संस्थान मांडलगढ़ तत्वाधान में नेत्र शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने किया। इस मौके पर शिविर में आए नेत्र रोगियों को सम्बोधित करते हुए विधायक खण्डेलवाल ने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन समय समय पर आयोजित होने आवश्यक है क्योंकि ऐसे आयोजनों से जरूरतमन्दो को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शिविर का आयोजन गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच के सानिध्य में अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज धर्मशाला त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया गया।
तैलिक साहू विकास संस्थान अध्यक्ष मोडु लाल तेली ने बताया गया , की 418 रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमे 150 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतू पंजीकरण किया गया। शिविर में जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी महेश गगोरिया मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मुंदडा, मांडलगढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़, जितेंद्र साहु, प्रकाश शर्मा, रायसिंह पुरा पंचायत समिति सदस्य धनराज जाट, बीगोद थाना प्रभारी दिलीपसिंह हलवाई रतन तेली, सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार तेली, सरपंच गजेंद्र साहु, मुकनपुरीया संरपच प्रतिनिधि मुकेश कुमार त्रिवेणी, तेली समाज महिला प्रदेशाध्यक्ष रामकन्या तेली, तेली समाज के धर्मशाला अध्यक्ष प्रभु लाल तेली, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र तेली, शिक्षाविद लादूलाल तेली जिला अध्यक्ष कैलाश नेणावा, रतन लाल तेली, उपाध्यक्ष भैरूलाल तेली, संयोजक रामस्वरूप नेणावा, सह संयोजक पुष्पेंद्र नेणावा, प्रवक्ता देव प्रकाश साहु, बालकिशन तेली मौजूद रहे।